गढ़वा: करंट से दो भाइयों की मौत पर फूटा आक्रोश, चार घंटे जाम रहा रमकंडा–मेदिनीनगर मुख्य मार्ग

गढ़वा: करंट से दो भाइयों की मौत पर फूटा आक्रोश, चार घंटे जाम रहा रमकंडा–मेदिनीनगर मुख्य मार्ग

गढ़वा : रमकंडा प्रखंड के रक्सी पंचायत के दाहो गांव के फगमरी टोला में बीते शुक्रवार को करंट लगने से दो सगे मासूम भाइयों की मौत के मामले में कार्रवाई न होने पर गुरुवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।

आक्रोशित ग्रामीणों ने रमकंडा पावर सब-स्टेशन के पास रमकंडा–भंडारिया मुख्य मार्ग को करीब चार घंटे तक जाम कर जमकर नारेबाजी की।

पिछले शुक्रवार की शाम फगमरी निवासी जोगेंद्र पासवान के पुत्र शिवम (10 वर्ष) और शिवा पासवान (8 वर्ष) घर के पास खेलते हुए खेत में खीरा और मक्का लेने गए थे। इसी दौरान खेत में नीचे लटक रहे नंगे तार की चपेट में आने से दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।

बच्चों को बचाने गई उनकी मां और 15 वर्षीय भाई शिवशंकर भी करंट से झुलस गए, हालांकि ग्रामीणों की तत्परता से उनकी जान बच गई।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। मृतक परिवार को मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए ग्रामीण सड़क पर उतर आए।

इस दौरान गुड्डू खान, आरिफ खान, रामजी पासवान, नरेश भुइया, चांदेव चौधरी, आजाद खान, गुलबहार खान, अजित पासवान, पूनम देवी, सविता देवी, बरेशा देवी समेत बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल थे।

सूचना पाकर रंका इंस्पेक्टर अभिजीत गौतम मिश्रा, रमकंडा सीओ अनिल रविदास और रमकंडा पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।

अधिकारियों ने परिजनों को शीघ्र मुआवजा देने और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ। चार घंटे तक जाम रहने से आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।

 

थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुंटिया ने बताया कि मामले में पुलिस की ओर से तत्परता से कार्रवाई की जा रही है। घटनास्थल से नंगा तार जब्त किया गया है और कांड संख्या 35/25 के तहत मृतक के पड़ोसी जीतेन्द्र भुइयां उर्फ शशि भुइयां, शम्भू भुइयां और उनकी मां शिमला देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

गढ़वा में हत्या के चार आरोपियों को आजीवन कारावास, अदालत ने ₹5000 जुर्माने की सजा भी सुनाई

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!