हाठु नदी स्थित माइंस से ओवरलोड गिट्टी की बिक्री, हादसों का खतरा बढ़ा

हाठु नदी स्थित माइंस से ओवरलोड गिट्टी की बिक्री, हादसों का खतरा बढ़ा

गढ़वा: गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड के सीमावर्ती इलाके में हाठु नदी के पास संचालित माइंस से इन दिनों बड़े पैमाने पर गिट्टी, चिप्स और डस्ट की बिक्री हो रही है। खास बात यह है कि ये सामग्री ओवरलोड वाहनों के जरिए ढुलाई की जा रही है।

हाइवा और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में क्षमता से अधिक गिट्टी भरी जा रही है। इसके चलते सड़कों पर जगह-जगह गिट्टी झर रही है, जो आमजन के लिए गंभीर खतरा बन गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि तीखे मोड़ों और तेज रफ्तार के दौरान ओवरलोड वाहनों से गिरी गिट्टी अक्सर हादसों की वजह बनती है। खासकर दोपहिया वाहन चालक इस पर फिसलकर घायल हो जाते हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि लगातार ऐसे हादसे हो रहे हैं, लेकिन अब तक विभागीय स्तर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उनका आरोप है कि विभाग की लापरवाही के कारण माइंस संचालक और वाहन मालिक मनमानी कर रहे हैं।

सड़कें भी हो रही हैं खराब

क्षमता से अधिक गिट्टी भरकर ढुलाई करने की वजह से सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो रही हैं। कई जगहों पर गिट्टी के ढेर सड़क पर फैल गए हैं, जिससे वाहन चालकों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

 

ग्रामीणों की मांग

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए और जिम्मेदार संचालकों व वाहन मालिकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

लोगों का कहना है कि समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।

 

इस पूरे मामले पर अंचल अधिकारी अनिल रविदास ने कहा कि जानकारी मिली है। मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

गढ़वा में हत्या के चार आरोपियों को आजीवन कारावास, अदालत ने ₹5000 जुर्माने की सजा भी सुनाई

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!