गढ़वा में सड़क हादसा: बलिगढ़ के दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

रमकंडा में सड़क हादसा: बलिगढ़ के दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

6 जून 2025

गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड अंतर्गत बलिगढ़ गांव से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। गुरुवार की शाम गढ़वा-रंका मुख्य मार्ग पर बिरबंधा के पास हुए भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान बलिगढ़ निवासी स्वयंसेवक वीरेंद्र शर्मा के पिता संजय शर्मा (उम्र लगभग 45 वर्ष) और उनके चाचा राजकुमार शर्मा (उम्र लगभग 50 वर्ष) के रूप में की गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों भाई मोटरसाइकिल से किसी काम से निकले थे। तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर दूर तक घसीटते चले गए।

राहगीरों की मदद से दोनों को गढ़वा सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बलिगढ़ गांव में इस खबर से शोक की लहर दौड़ गई है। एक साथ दो घटना  को देख ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अज्ञात वाहन की पहचान कर दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

गांव के समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने भी इस दुखद घटना पर गहरी संवेदना जताई है। लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कब तक सड़कें मासूम जिंदगियां लीलती रहेंगी?

इस खबर का विडियो देखिये: GPL न्यूज़ पर 

💔 गढ़वा: 12 वर्षीय आर्केस्ट्रा डांसर नाबालिग की इलाज के दौरान मौत, दुष्कर्म का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

💔 गढ़वा: 12 वर्षीय आर्केस्ट्रा डांसर नाबालिग की इलाज के दौरान मौत, दुष्कर्म का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!