रंका-रमकंडा मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल
गढ़वा/रंका: रंका-रमकंडा मुख्य मार्ग पर मानपुर महताब मोड़ के पास शनिवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।

हादसा एक तेज रफ्तार हाइवा (वाहन संख्या JH 14 G 1551) से टक्कर लगने के कारण हुआ।

मृतकों की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के बुढ़ीबीर निवासी मुकेश कश्यप (46 वर्ष) और उनके पुत्र दिव्यांशु कुमार (18 वर्ष) के रूप में की गई है।

घायल महिला गीता देवी, जो मृतक की पत्नी हैं, का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुकेश कश्यप अपनी पत्नी और बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर बुढ़ीबीर (चैनपुर) से रामानुजगंज (छत्तीसगढ़) जा रहे थे।

उसी दौरान मानपुर महताब मोड़ के पास सामने से तेज गति से आ रही हाइवा ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और पिता-पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घायल गीता देवी ने बताया कि वह अपने मायके रामानुजगंज (छत्तीसगढ़) में रहती हैं और उनके पति वहीं मजदूरी करते थे। दशहरा पर्व मनाने के लिए वे ससुराल बुढ़ीबीर आए थे और वापस लौटते समय यह हादसा हुआ।


पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है। शवों को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

