भंडरिया: चुनाव जीतने के बाद भंडरिया की जनता को ऐसे भूल गए भाजपा विधायक आलोक चौरसिया, Video
भंडरिया: चुनाव जीतने से पहले अपने वादों का पिटारा लेकर भंडरिया पहुंचे भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक आलोक चौरसिया चुनाव जीतने के बाद भंडरिया, बड़गड़ की जनता को भूल गये.
शायद चुनाव के समय किये गए अपने वादे उन्हें अब याद नही रहा. दरअसल चुनाव के दौरान भंडरिया में सांसद निरहुआ और भोजपुरी कलाकार आम्रपाली का चुनावी कार्यक्रम आयोजित हुआ था. लेकिन अचानक कार्यक्रम रद्द हुआ.
वहीं लोगों में आक्रोश दिखा. इस दौरान विधायक ने मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने चुनाव जीतने के बाद जीत की आगाज भंडरिया से करने की बात कही थी. लेकिन जीत का आगाज भंडरिया से नही हुआ. और इसी कार्यक्रम में इन कलाकारों को भी लाने का वादा उन्होंने किया था. ऐसे में इस क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है. उल्लेखनीय है कि इस बार भंडरिया व बड़गड़ प्रखंड से भाजपा को बंपर वोट मिला है.
वहीं इन क्षेत्रों से भाजपा पहले स्थान पर रही. जबकि कोंग्रेस उम्मीदवार के. एन त्रिपाठी दूसरे स्थान पर रहे.
देखे वीडियो–
