Palamu Road Exident: रमकंडा डालटनगंज रोड में अज्ञात हाइवा ने बाइक चालक को कुचला, अज्ञात युवक की चली गई जान, जानलेवा साबित हो रहा यह मार्ग

Palamu Road Exident: रमकंडा डालटनगंज रोड में अज्ञात हाइवा ने बाइक चालक को कुचला, अज्ञात युवक की चली गई जान, जानलेवा साबित हो रहा यह मार्ग

रमकंडा: रमकंडा-डालटनगंज रोड में नावाडीह गांव के समीप क्रेसर से आगे तीखे मोड़ पर अज्ञात हाइवा की चपेट में आने से एक बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उसका सिर फट गया.

Video: गढ़वा पुलिस ने जप्त किया एक कंटेनर अंग्रेजी शराब, तीन गिरफ्तार

अब तक अज्ञात युवक की भी पहचान नही हो पायी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त युवक हीरो स्पेलेंडर बाइक JH 03AE 5318 से डालटनगंज की ओर जा रहा था. इसी दौरान नावाडीह क्रेसर से आगे तीखे मोड़ पर अज्ञात हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में उसका सिर फट गया. वहीं घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

तिनकोनिया व उदयपुर मोड़ के पास कल हुई थी सड़क दुर्घटना

जानकारी के अनुसार रमकंडा डालटनगंज रोड में नावाडीह में संचालित विभिन्न क्रेसर से निकलने वाले हाइवा के चपेट में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. पिछले महीने रमकंडा के रोहड़ा गांव के पति पत्नी को हाइवा ने कुचल दिया था.

इसके अलावे कई अन्य घटनाएं भी हुई है. इसी तरह शुक्रवार को इस मार्ग में तिनकोनिया के पास सड़क दुर्घटना में चेटे गांव निवासी माखन कोरवा का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसके अलावे उदयपुर मोड़ पर भंडरिया के एक युवक भी सड़क दुर्घटना में घायल हुआ है.

Also Read: सुसाइड कर चुके युवक को भी मदगड़ी हिंसा का बना दिया आरोपी, थाना प्रभारी निलंबित

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!