थाना परिसर में शांति समिति की गई बैठक, शांति पूर्ण तरीके सभी त्योहार मनाने का लिया गया निर्णय
खरौंधी थाना परिसर में रामनवमी, सरहुल एवं ईद त्योहार मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता सीओ सुनील कुमार की अध्यक्षता में की गई.बैठक दोनों समुदायों के लोग उपस्थित थे.दोनो समुदायों के लोगों ने कहा कि खरौंधी थाना क्षेत्र में किसी पर्व में हिंसा नहीं होती है.यहां के लोग एक दूसरे के साथ मिलजुल कर दोनों समुदायों के त्योहारों में शामिल होते हैं. इधर दोनों समुदायों के लोगों ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रमों में बाजे गाजे पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाना चाहिए. रामनवमी पर्व में विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में बजरंग दल के द्वारा पूरे प्रखंड मनाए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी विहिप प्रखंड अध्यक्ष रामानंद मेहता ने दी. वक्ताओं में वृजविहारी द्विवेदी, रामकृपाल द्विवेदी, हिफाजत अंसारी,मनौवर अंसारी, मुखिया रामगहन मेहता, मुखिया प्रमोद राम, प्रखंड सदर कलिम अंसारी,पूर्व उपप्रमुख विवेकानंद यादव,पूर्व उपप्रमुख देवदत प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि रामखेलावन पासवान, विधायक प्रतिनिधि, उपेंद्र कुमार, मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा प्रसाद आदि लोगों ने अपना अपना विचार को रखा. इधर शांति समिति को संबोधित करते हुए सीओ सुनील कुमार ने कहा कि सभी त्योहार को शांतिपूर्वक मनाना है.कहीं भी किसी प्रकार की घटना की सूचना प्रशासन को तुरंत देना है.बिडिओ रविन्द्र कुमार एवं थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने भी शांति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की. बैठक का संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक राजकेश्वर यादव ने की. श्याम सुंदर राम,शिवकुमार यादव,अजय मेहता, रियासत अंसारी, सोवियत अंसारी,रामनाथ बैठा,अशोक ठाकुर, सैयत अंसारी, रामनाथ मेहता, अमित मेहता,सुमन द्विवेदी, बिनोद यादव, शशि पासवान आदि लोग उपस्थित थे.
