बकरीद पर्व को व गंगा दशहरा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक .
भंडरिया: थाना परिसर में शनिवार को पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी चंदन कुमार की अध्यक्षता में मुस्लिम धर्मावलंबियों का त्योहार बकरीद एवं हिंदू धर्मावलंबियो का त्यौहार गंगा दशहरा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. उक्त बैठक में थाना प्रभारी ने कहा कि त्योहार हमें शांति का संदेश देता है. उन्होंने दोनों समुदायों के लोगों से बकरीद पर्व शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपिल किया.
उन्होंने कहा किसी तरह का अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. अफवाह की जानकारी मिलते ही इसकी सूचना पुलिस को दें. ताकि उस पर त्वरित कार्रवाई किया जा सके. गंगा दशहरा पर्व के दिन जुलूस निकालने के लिए वालंटियर तैनात करके ही निकले एवं जुलूस समय से जो रूट चार्ज है. उसमें कोई छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए. एवं दोनों समुदायों को पर्व का अग्रिम बधाई दिया.
ये थे उपस्थित: इस मौके पर प्रमुख रुकमिणी कुमारी, विधायक प्रतिनिधि विरझु सिंह,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर विजय किशोर रजक, सिपत राम,भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश्वर ठाकुर ,हाजी उसमान अंसारी ,वाजुद्दीन अंसारी, मेहंदी हसन, नूर आलम, विनोद गुप्ता मनोज कुशवाहा, भागीरथी महतो, जय महतो, रामजी ठाकुर, सहित अन्य लोग मौजूद थें.
Also read: लातेहार ट्रैन हादसे में केतार के युवक की गई जान, शोक में गांव
