अस्तय पर सत्य की विजय: अंचल अधिकारी

धुरकी: थाना परिसर मे ईद,सरहुल एवं रामनवमी पर्व को लेकर रविवार को धुरकी सीओ जुल्फिकार अंसारी एवं सगमा बीडीओ सत्यम कुमार के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गयी. जिसमें सीओ जुल्फिकार अंसारी ने रामनवमी पर्व के महत्व को बताया हुए कहा कि अस्तय पर सत्य की विजय इस दीन भगवान राम का जन्मोत्सव जो भगवान राम को आदर्श मानते हैं वे लोग रामनवमी का पर्व भी भगवान की उत्सव की तरह मना कर आपस में खुशियां बाटेंगे है. वहीं ईद का पर्व भी मुस्लिम समुदाय के लोग एक माह रमजान के महीने में रोजा रखकर ईद मनाते हैं जो खुशीयां लाती है. इसी को ध्यान मे रखते हुए सभी समाज के लोगो परम्परा को निभाते हुए एक दूसरे को अच्छा संदेश दें.ताकि आपसी सौहार्द बढ़े. वहीं सगमा बीडीओ सत्यम कुमार ने कहा कि इस बार रामनवमी एवं ईद का पर्व आचार संहिता को देखते हुए मनाने की जरूरत है.आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनायेंगे इसके लिए प्रशासन आपके साथ है.वहीं थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी गांव में ईद एवं रामनवमी पर्व को लेकर जहां शराबपर पाबंदी लगाई गयी है. वहीं शरारती तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. थाना क्षेत्र मे ईद एवं रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिए प्रशासन आपके साथ है. यदि किसी तरह की कोई गड़बड़ी करेंगे तो इसकी सूचना पुलिस को दें हम त्वरित कार्रवाई करेंगे.वही थाना प्रभारी ने कहा कि जुलुस मे डिजे बजाने एवं कोई धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास करेंगे तो उन्हें निश्चित रूप से कार्रवाई होगी. वहीं आचार संहिता का पालन हर हाल मे हो इसके लिए जुलूस कमेटी के लोग जिम्मेवारी के साथ रहेंगे.इस दौरान बैठक में कांग्रेसी नेता मोविन अंसारी, भाजपा नेता इंद्रमणि जायसवाल, दामोदर जायसवाल, पूर्व जीप सदस्य नंद गोपाल यादव,उप प्रमुख धर्मेंद्र यादव, मुखिया महबूबअंसारी, साबिर अंसारी, लक्ष्मण यादव, इस्लाम खान, पंचायत समिति सदस्य कृष्ण कुमार सिंह, शैलेश यादव,तुलशी यादव, हनुमत यादव, इसहाक अंसारी,कुदुस अंसारी,सहादत अंसारी, हरिलाल सिंह, एहसान अंसारी, एवं थाना के एस आई बिकु कुमार,सुनिल कुमार राम,ए एस आई शैलेन्द्र कुमार,संजय सिंह आदि मौजूद थे

