नई दिल्ली. देश जिस तेजी से आर्थिक रूप से विकास कर रहा है. शायद उस तेजी से लोगों को नौकरी के अवसर नहीं मिल पा रहे हैं. यही वजह है कि पढ़े लिखे और बेहद हाई क्वालिफाइड होने के बावजूद भी वो छोटी-मोटी नौकरी करने को मजबूर हैं. हमने एमबी चाय वाले के बारे में काफी देखा और सुना है. इसी तर्ज पर पंजाब के अमृतसर में एक शख्स ऐसा है जो पीएचडी और चार मास्टर डिग्री होने के बावजूद भी सड़कों पर सब्जी बेचने को मजबूर है. इस वक्त सोशल मीडिया पर इस व्यक्ति के पिक्चर्स काफी वायरल हो रही है.
इस शख्स का नाम है डॉक्टर संदीप. संदीप ने इतनी पढ़ाई कर ली जिसे कर पाने की हर कोई कल्पना भी नहीं करता. अपनी रिसर्च पूरी करने के बाद उन्होंने डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की. वो इससे पहले चार विषय में मास्टर डिग्री भी कर चुके थे लेकिन इसके बावजूद वो अपने लिए एक सम्मानजनक जॉब का इंतजाम नहीं कर पाए, जिससे उनके घर का गुजर-बसर हो पाता. ऐसे में उन्होंने अंत में परिवार का पेट पालने के लिए अपने मोहल्ले में ही सब्जी बेचने का निर्णय लिया.
यह भी पढ़ें:- 2004 की वो सुनामी, जिसने भारत समेत 14 देशों को दिया गहरा जख्म, पलभर में मौत की नींद सो गए लाखों लोग
अस्थाई लेक्चरर के रूप में 35 हजार कमाते थे संदीप
अमृतसर के भराड़ीवाल इलाके के रहने वाले संदीप ने बताया कि उन्होंने 11 सालों तक पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला में एडहॉक प्राध्यापक (अस्थायी शिक्षक) के रूप में छात्रों को पढ़ाया. इस नौकरी से इतने रुपये नहीं मिल पाते थे कि परिवार का खर्च चल पाता. लिहाजा उन्होंने सब्जी बेचने का निर्णय लिया. डॉ. संदीप सिंह बताते हैं कि पक्की नौकरी के लिए उनके पास सिफारिश नहीं है. बतौर लेक्चरर उन्हें 35 हजार रुपये वेतन मिलता था. क्योंकि वो स्थायी शिक्षक नहीं हैं, लिहाजा यह राशि भी पूरे साल नहीं मिल पाती थी. राजनीतिक पहुंच नहीं होने के कारण पक्का होने की उनकी अर्जी को बार-बार ठुकरा दिया जाता. सब्जी बेचते वक्त बातों-बातों में एक महिला को उकनी शैक्षिक योग्यता का पता चला. उन्होंने सलाह दी कि वो रेहड़ी पर पीएचडी होल्डर का बोर्ड लगा लें ताकि लोगों को सिस्टम की खामी का भी पता चल सके. इतने पढ़े लिखे व्यक्ति को सब्जी बेचता देख लोग भी हैरान रह गए.
कौन-कौन सी डिग्री हैं संदीप के पास?
डॉक्टर संदीप सिंह कहते हैं कि उन्हें सब्जी बेचने में कोई शर्म नहीं आती. बस इस बात का अफसोस जरूर रहता है कि ग्रेजुएशन, एलएलबी, एमए पंजाबी और पंजाबी विश्वविद्वालय पटियाला से पीएचडी की डिग्री, एमए पत्रकारिता, एमए वुमन स्टडीज, एमए पॉलिटिकल साइंस होने के बावजूद उनकी योग्यता की किसी ने कद्र नहीं की. उन्होंने कहा कि वे गुरु साहिब का कीरत करो, बस इसी संदेश को याद रखते हैं.

क्या है फ्यूचर प्लान ?
डॉक्टर संदीप बताते हैं कि इसी साल जुलाई से उन्होंने सब्जी बेचना शुरू किया. उन्होंने दावा किया कि यूनिवर्सिटी की 35 हजार महीने की तनख्वाह से ज्यादा वो सब्जी बेचकर कमा रहे हैं. उनका कहना है कि पिक्चर्स वायरल होने के बाद अब उन्हें सैकड़ों फोन आ रहे हैं. लोग जानना चाहते हें कि मैं कौन हूं और ऐसा क्यों कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि जब उनके आर्थिक हालात ठीक हो जाएंगे तो वो एक दिन अपना खुद का एक कोचिंग सेंटर खोंलेंगे.
.
Tags: Amritsar news, Punjab news
FIRST PUBLISHED : December 26, 2023, 20:04 IST
