गढ़वा: रमकंडा बाजार में घूम रहे पोकेटमार, मंगलवार को दो मोबाइल की कर ली चोरी
रमकंडा: प्रखण्ड मुख्यालय में मंगलवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार से आज्ञता पॉकेट मारो ने दो मोबाईल की चोरी कर ली।चोरी की घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित शिक्षक संजय दुबे ने मंगलवार के शाम करीब 6 बजे बताया कि सब्जी बाजार में सब्जियों की खरीदारी कर रहे इसी बीच फ़ोन लगाने के मोबाईल देखे तो पैकट से मोबाइल गायब हो गय।गायब होने के बाद काफी खोजबीन किये लेकिन कही पता नही चल सका
देखें वीडियो: आज गढ़वा जिले की 10 बड़ी खबरे
उन्होंने थाना में शिकायत करने की बात कही है।इधर उदयपुर के लल्हेया टोला के प्रदीप भुईयां का भी मोबाइल चोरी कर लिया गया है।आपको बताते चले कि साप्ताहिक बाज़ार में पोकेट मारो के द्वारा अक्सर मोबाइल की चोरी की जाति है.
इसे भी पढ़े: गढ़वा में हेरोइन बेंचने वाली महिला को आठ साज की सजा. एक लाख जुर्माना
