अवैध बालू की ढुलाई पर पुलिस की कार्रवाई, जप्त हुआ ट्रैक्टर
चिनिया: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जाप्त कर चिनिया थाना लाया गया चिनिया थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर खुरी के कनहर नदी गाय घाट से अवैध रूप से बालू उठाव कर दूसरे प्रखंड क्षेत्र में ले जाया जा रहा था तभी मौके पर पुलिस ने दल बल के साथ चिरका के आईटीआई मैदान के पास से हरा रंग जॉन डियर ट्रैक्टर को जप्त कर चिनिया थाना लाया गया है। ट्रैक्टर रंका थाना क्षेत्र के खरडिहा गांव का संतोष यादव का बताया जा रहा है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वहीं ट्रैक्टर के चालक मौके से फरार हो गया है।वह पुलिस के इस कार्रवाई से अवैध रूप से बालू का धंधा करने वाले बालू माफियाओं में हड़कंप है। थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे इस तरह के कार्रवाई लगातार चलता रहेगा।
14 मई: झारखंड की मुख्य खबरें: click here
