रमकंडा थाना में थाना दिवस का हुआ आयोजन

रमकंडा थाना में थाना दिवस का हुआ आयोजन

गढ़वा जिले के रमकंडा थाना परिसर में शुक्रवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमकंडा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुंटिया ने की। इस दौरान पुलिस प्रशासन और आम जनता के बीच समन्वय स्थापित करने, लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन तथा आपसी विवादों के समाधान को लेकर कई मामलों की सुनवाई की गई।
थाना दिवस में रमकंडा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं रखीं। इस अवसर पर कुछ जमीनी विवादों का आपसी सहमति से समाधान किया गया, वहीं कई मामलों को आगे जांच हेतु चिह्नित किया गया। मोके पर रमकंडा सीओ अनिल रविदास, थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी समस्या के समाधान के लिए पहले स्थानीय स्तर पर संवाद स्थापित करें और जरूरत पड़ने पर थाना दिवस में पहुंचकर सहयोग प्राप्त करें।

इस मौके पर अंचल कार्यालय के कर्मचारी, पंचायत प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। थाना दिवस के सफल आयोजन से लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास और भी मजबूत हुआ है।

रमकंडा थाना प्रभारी की कारवाई: सीओ और दरोगा को धमकी देने वाला नक्सली समर्थक गिरफ्तार, लोडेड देशी कट्टा बरामद

रमकंडा थाना प्रभारी की कारवाई: सीओ और दरोगा को धमकी देने वाला नक्सली समर्थक गिरफ्तार, लोडेड देशी कट्टा बरामद

 

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!