भंडरिया से नाबालिग लड़की को पुलिस ने बरामद किया, युवक गिरफ्तार
गढ़वा: पिछले दो दिनों से अपने घर से लापता नाबालिग लड़की को पुलिस ने भंडरिया प्रखंड के जनेवा से नाबालिग को बरामद कर लिया है. वहीं नाबालिग को भगा ले जाने वाला युवक सोनू कुमार को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है. नाबालिग गोदरमाना की रहने वाली है.
10 मिनट में झारखंड की बड़ी खबरें
अपहरणकर्ता सोनु कुमार जनेवा निवासी सुरेंद्र राम का पुत्र है. थाना प्रभारी अनिल नायक ने कहा कि युवक शादी के नियत से बहला फुसलाकर नाबालिग को भगा ले गया था. और नाबालिग को अपना घर जनेवा में रखा था. नाबालिग के पिता ने 14 जून को थाना पहुंच कर पुत्री को अपहरण कर लिए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. तब पुलिस हरकत में आई. और तत्परता दिखाते हुए 16 जून को नाबालिग व आरोपी युवक को जनेवा से बरामद कर लिया. पुलिस ने नाबालिग को गढ़वा कोर्ट में 164 बयान दर्ज कर परिजनों को सौंप दी. वहीं आरोपी युवक सोनू कुमार को जेल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़े: जेसीबी और बाइक की टक्कर, युवक की मौत, अस्पताल में हंगामा, कैद में रहे डॉक्टर
