बींजपुर में सनसनी: कुएं से मिला नवजात का शव, पुलिस ने शुरू की जांच
बड़गड़ (गढ़वा), 27 अप्रैल
गढ़वा जिले के बींजपुर गांव में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब गांव के एक पुराने कुएं से नवजात शिशु का शव बरामद किया गया। शव मिलने से पूरे इलाके में शोक का माहौल है और लोग सकते में हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना का पता उस समय चला जब कुछ बच्चों ने कुएं के पास दुर्गंध महसूस की। जब उन्होंने कुएं में झांक कर देखा, तो एक नवजात का शव तैरता हुआ नजर आया। इस जानकारी के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही बड़गड़ थाना प्रभारी दीपक कुमार मौर्य ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस जांच में जुटी है:
पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में शव पर किसी गहरे जख्म के निशान मिले हैं। पुलिस अधिकारी का कहना है कि शिशु की उम्र लगभग 8 से 10 माह के बीच है। फिलहाल पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है, जिसमें हत्या, दुर्घटना, और किसी साजिश की संभावना को नकारा नहीं जा सकता।
गांव में दहशत:
बींजपुर गांव के लोग इस घटना से गहरे सदमे में हैं। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है, और लोग इस सवाल का जवाब खोज रहे हैं कि “यह मासूम किसका था?” और “इस घटना के पीछे कौन है?”
थाना प्रभारी की अपील:
पुलिस ने आसपास के सभी गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है और आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी परिवार से बच्चा गायब है या यदि किसी संदिग्ध गतिविधि के बारे में जानकारी हो, तो तत्काल पुलिस से संपर्क करें. पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस रहस्यमयी घटना की गुत्थी जल्द ही सुलझाई जाएगी और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
इसे भी पढ़े: रमकंडा भाजपा में शुरू हुई गुटबाज़ी, भाजयुमो अध्यक्ष ने अपने ही नेताओं पर लगाए आरोप
