छत्तीसगढ़ के इस सीट पर भाजपा के चिंतामणि महाराज एवं कांग्रेस के शशि सिंह के बीच मुकाबला है. यहां 7 मई को मतदान होना है.
गोदरमाना: झारखंड के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के बलरामपुर- रामानुजगंज जिले के अंतर्गत आने वाले सरगुजा लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है.
इसी आलोक में चुनाव की तैयारी को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील ने जिले में बनाए जा रहे आदर्श मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया,
आज झारखंड की मुख्य खबरें- फटाफट- click here
इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न ग्राम पंचायतों में लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान केन्द्रों में छाया, पेयजल, विद्युत, प्रकाश एवं सुरक्षा व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा 07 मई को लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत होने वाले मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए, इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ, सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे.
भाजपा के चिंतामणि महाराज एवं कांग्रेस के शशि सिंह के बीच मुकाबला
उन्होंने संविधिक संबंधित अधिकारियों से कहां की लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व की अवधि में किसी भी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र, नारेबाजी या प्रचार-प्रसार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, इस आदेश का उल्लंघन करने वाला व्यक्ति, दल, भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के अंतर्गत दण्डनीय होगा,
इसके साथ ही सभी मतदान कर्मियों पुलिस प्रशासन व्यवस्था के साथ बूथ स्थल के लिए रवाना कर दिया गया जहां 7 मई को मतदान पडना है.
बताते चले कि छत्तीसगढ़ के सरगुजा संसदीय सीट पर भाजपा के चिंतामणि महाराज एवं कांग्रेस के शशि सिंह के बीच मुकाबला है.
