रमकंडा महुआधाम में स्टार स्टूडेंट्स ग्रुप की ओर से गणेश पूजा की तैयारी पूरी
रमकंडा: प्रखंड के महुआधाम स्थित स्टार स्टूडेंट्स ग्रुप की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश पूजा धूमधाम से मनाई जाएगी। आयोजन को लेकर समिति के सदस्यों ने पूरी तैयारी कर ली है।

पूजा को लेकर बैठक के बाद समिति का गठन किया गया, जिसमें सोनू लाल को अध्यक्ष, प्रिंस गुप्ता व कुंदन गुप्ता कोषाध्यक्ष, रोहन गुप्ता को तथा बुचु कुमार को सचिव बनाया गया है।

वहीं समिति में कुंदन कुमार, उमाशंकर गुप्ता, बृजमोहन कुमार, दिलीप कुमार, रोशन कुमार समेत अन्य को भी शामिल किया गया है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि पूजा-अर्चना कार्यक्रम के बाद रात्रि में भक्ति जागरण का आयोजन किया जाएगा।

इसमें बाहरी कलाकार सबिन्दा राज एवं पवन झारखंड़ी के द्वारा सांस्कृतिक व भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

