श्री रामनवमी पूजा को लेकर रंका में तैयारी जोर-शोर से

श्री रामनवमी पूजा को लेकर रंका में तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस मौके पर पूरे रंका शहर महावीरी झंडा से पट्ट गया है. चेकनाका से लेकर थाना मोड़ करीब दो किलोमीटर तक महावीरी झंडा लगाए गए हैं. रामनवमी पूजा को लेकर पूजा समिति के सदस्यों ने काफी उत्सुकता पूर्वक रात – दिन लगे हुए हैं. इससे पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. पूजा समिति के अध्यक्ष सुल्पानी सिंह ने बताया कि 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहा है. इस लेकर श्री रघुनाथ अखाड़ा हनुमान मंदिर भव्यतापूर्वक सजाया जा रहा है. चेत्र नवरात्र में नौ दिनों तक चलने वाले नवाह्ण परायण यज्ञ को लेकर कलशयात्रा निकाली जाएगी. नौ अप्रैल को कलशयात्रा प्रातः 7 बजे श्री रघुनाथ अखाड़ा हनुमान मंदिर प्रारंभ होगा. और बड़ा तालाब से जल भरकर श्री रघुनाथ अखाड़ा हनुमान मंदिर में कलश स्थापित किया जाएगा. नवाह्ण परायण यज्ञ को लेकर श्री रघुनाथ अखाड़ा हनुमान मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक अर्पण के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं प्रबंध किए जाएंगे. मौके पर मोहित चौधरी, सोनु कुमार मद्धेशिया, राजन कुमार, अमरेंद्र कुमार, शुभम झा, सोनु तिवारी, सुदीप झा सहित अन्य भक्तों ने श्री रामनवमी पूजा को सफल बनाने के लिए रात – दिन लगे हुए हैं.

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!