धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान की गढ़वा में शुरुआत, 113 गांवों में लगेंगे लाभ व जागरूकता शिविर

धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान की गढ़वा में शुरुआत, 113 गांवों में लगेंगे लाभ व जागरूकता शिविर

रमकंडा के चेटे पंचायत से उपायुक्त ने की शुरुआत, 30 जून तक चलेंगे विशेष कैंप

गढ़वा, 15 जून 2025:
जनजातीय समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड अंतर्गत चेटे पंचायत में सोमवार को अवेयरनेस एंड बेनिफिट्स सैचुरेशन कैंप का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने दीप प्रज्वलित कर अभियान की शुरुआत की।

🟤 अभियान की प्रमुख बातें:

  • 15 जून से 30 जून 2025 तक 113 गांवों में विशेष कैंप का आयोजन।

  • कुल 15 प्रखंडों के 58 पंचायतों को किया गया शामिल।

  • PVTG सहित सभी अनुसूचित जनजातियों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का प्रयास।

  • स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, आधार, राशन कार्ड, आवास, जल योजना आदि पर होगा फोकस।

  • बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘जनजातीय गौरव वर्ष’ के तहत आयोजित।

जन संवाद के जरिए उठीं कई जमीनी समस्याएं

उपायुक्त श्री यादव ने ग्रामीणों से संवाद के दौरान बताया कि सरकार की मंशा है कि अनुसूचित जनजाति और आदिम जनजाति परिवारों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिया जाए। इस दौरान ग्रामीणों ने राशन कार्ड, भूमि अतिक्रमण, पेयजल संकट और विद्युतीकरण जैसी जमीनी समस्याएं सामने रखीं। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

योजनाओं की जानकारी और अपील

जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश ने “धरती आबा-जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (DA-JGUA)” और “प्रधानमंत्री जनजाति न्याय महा अभियान (PM-Janman)” की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि झारखंड में इस योजना के तहत 49 लाख से अधिक जनजातीय समुदाय को लक्षित किया गया है।
गढ़वा जिले में 15 प्रखंडों के 113 गांवों के 96,724 व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य है।

अभियान के तहत जिन गांवों में जनसंख्या 500 से अधिक और उसमें अनुसूचित जनजातियों की संख्या 50% या उससे अधिक है, उन्हें प्राथमिकता दी जा रही है। साथ ही एस्पिरेशनल ब्लॉक वाले क्षेत्रों को भी शामिल किया गया है।

इन योजनाओं पर विशेष फोकस

  • प्रधानमंत्री आवास योजना

  • जल जीवन मिशन

  • आयुष्मान भारत कार्ड

  • उज्ज्वला योजना (गैस कनेक्शन)

  • राशन कार्ड वितरण

  • आधार पंजीकरण

  • पोषण अभियान

  • मनरेगा

  • वन अधिकार पट्टा

  • स्किल डेवलपमेंट सेंटर

  • ट्राइबल मार्केटिंग सेंटर्स

अधिकारियों ने साझा की चिंताएं

जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने रमकंडा प्रखंड में पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं, अधूरी सड़कें और सिंचाई की कमी जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने उपायुक्त से मूलभूत सुविधाएं बेहतर करने की मांग की।

महिलाओं के लिए योजनाएं भी रहीं केंद्र में

कार्यक्रम के दौरान गर्भवती और धात्री महिलाओं के लिए गोद भराई एवं अन्नप्राशन की रस्म पूरी की गई। साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों को जेएसएलपीएस के माध्यम से लोन की स्वीकृति दी गई। DPM, JSLPS ने महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी साझा की और अधिक से अधिक महिलाओं से जुड़ने की अपील की।

स्टॉल निरीक्षण और योजना वितरण

उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और मौके पर ही कई लोगों को योजनाओं का लाभ भी दिलाया।

आपूर्ति पदाधिकारी के आदेशों को नहीं मानते राशन डीलर, एक सप्ताह बाद भी नहीं दिया स्पष्टीकरण का जवाब

आपूर्ति पदाधिकारी के आदेशों को नहीं मानते राशन डीलर, एक सप्ताह बाद भी नहीं दिया स्पष्टीकरण का जवाब

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!