श्री बंशीधर नगर: झारखंड प्रदेश राजद के तथा एकीकृत बिहार के वरिष्ठ विधायक रहे झारखंड के प्रथम ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो तथा पूर्व शिक्षक सह अधिवक्ता बैजनाथ प्रसाद के आकस्मिक निधन पर मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी के चेचरिया स्थित आवासीय कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.श्रद्धांजलि सभा का शुभारंभ स्व0 लालचंद महतो व पूर्व शिक्षक स्व0 बैजनाथ प्रसाद के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया.श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुये पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी ने कहा कि लालचंद महतो जीवन भर पिछड़ों,दलितों, बहुजन समाज के नेता के रूप में आवाज बुलंद करते रहे. उन्होंने कहा कि लालचंद महतो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर के समूह में राजनीतिक करने वाले नेताओं में शुमार रहे थे. मेरा उनसे काफी गहरा लगाव था. गांव की समस्या और झारखंड के लोगों की हक व अधिकार के लिये विधानसभा में हमेशा मुखर होकर अपनी बात रखते थे.वे हमेशा झारखंड वासियों के हित के लिये संघर्ष करते रहे. झारखंड ने एक महान आंदोलनकारी, जुझारू, कर्मठ और जनप्रिय नेता खो दिया.पूर्वमंत्री रामचंद्र केशरी ने पूर्व शिक्षक बैजनाथ प्रसाद के निधन को अपूरणीय क्षति बताया.उन्होंने कहा कि वे सरल स्वभाव के मृदुभाषी थे. वे बच्चों को हमेशा पढ़ाई लिखाई के लिये प्रोत्साहित करते रहते थे. सेवानिवृति के बाद भी वे लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए समाज सेवा में लगे रहें.शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को भुलाया नही जा सकता.उन्होंने कहा कि रमना और चितविश्राम हाई स्कूल को मान्यता दिलाने में पूर्व मंत्री स्व0 लालचंद महतो के साथ-साथ स्व बैजनाथ प्रसाद का भी काफी योगदान रहा था.श्रद्धांजलि सभा को अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व चेयरमैन शिवधारी राम, अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता, अश्विनी प्रसाद, कमला सिंह, पूर्व शिक्षक सीताराम जायसवाल आदि ने भी सम्बोधित किया.मौके पर बसंत जायसवाल, कुमार कनिष्क, बुच्चु प्रसाद, सोबराती खान,सलीम अंसारी, मो नईम खलीफा,रमेश प्रसाद, शिव महतो, आशीष कुमार, अरुण कुमार, उमेश गौंड, आकाश कुमार,ओमप्रकाश कुशवाहा सहित अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन पूर्व शिक्षक सीताराम जायसवाल ने किया.
