रमकंडा: सरकारी भूमि की अतिक्रमण वाले जगह पर यात्री शेड निर्माण का विरोध, असामाजिक तत्वों ने पूर्व मंत्री का योजना बोर्ड उखाड़ फेंका
रमकंडा: प्रखंड मुख्यालय में पिछले एक सप्ताह से यात्री शेड निर्माण को लेकर राजनिति गरमाई हुई है. वहीं ग्रामीण रमकंडा के मनमोहर चौक पर यात्री शेड निर्माण का विरोध कर रहे हैं. ऐसे में यात्री शेड का निर्माण अधुरा पड़ा हुआ है. इधर असामाजिक तत्वों ने यात्री शेड निर्माण का लगा पूर्व मंत्री सह गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मिथलेश कुमार ठाकुर का योजना बोर्ड उखाड़ कर फेंका दिया गया. रविवार को यात्री शेड का निर्माण करने पहुंचे मजदूरों व हरहे पंचायत के मुखिया श्रवण प्रसाद कमलापुरी व कुछ ग्रामीणों के बिच बहस हो गयी. वहीं शेड निर्माण छोड़ मजदुर वापस लौट गए. बताया गया की विधायक मद से रमकंडा के मनमोहर चौक पर सरकारी भूमि में यात्री शेड का निर्माण प्रस्तावित है. इसके लिए खम्भे लगाये जा चुके हैं. लेकिन स्थानीय ग्रामीणों का कहना है की जिस जगह यात्री शेड का निर्माण हो रहा है. उस जगह तीखा मोड़ है. ऐसे में यहां पर यात्री शेड का निर्माण होने से कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. दरअसल रमकंडा के मनमोहर चौक पर सरकारी भूमि में सड़क किनारे बची जगह पर कुछ माह पहले दूकान खोलने के उद्देश्य से लोहे की पाइप लगाकर दुकान का संरचना खड़ा किया गया. सरकारी भूमि की अतिक्रमण की सुचना पर अंचल अधिकारी अनिल रविदास ने इस निर्माण को हटाने का निर्देश दिया. लेकिन अभी तक इस संरचना को नहीं हटाया गया. इसी बिच विधायक मद का यात्री शेड निर्माण को लेकर इसी संरचना के बिच में लोहे की पिलर खड़ा कर दी गई. जिससे कुछ ग्रामीण आक्रोशित हो गए. उनका कहना है की जिस तरह तीखे मोड़ पर यहां दुकान का संरचना खड़ा नहीं हो सकता है. तो फिर यहां पर यात्री शेड बनना भी उचित नहीं है.
जहां पहले जर्जर यात्री शेड था, वहीं बनाया जा रहा नया यात्री शेड
जानकारी के अनुसार जिस जगह पर नया यात्री शेड निर्माण का विरोध हो रहा है. उसी जगह पर वर्षों पहले यात्री शेड बना था. लेकीन इस पर अवैध कब्ज़ा कर लिया गया. और इसका लाभ यात्रियों को नहीं मिला. हालांकि धीरे धीरे शेड जर्जर होने लगा और अंतत पुराना यात्री शेड गिरकर ध्वस्त हो गया. ऐसे में वहां पर जगह खाली होते ही फिर से उस जगह का अवैध कब्ज़ा को लेकर लोहे की पाइप लगायी गई. सुचना पर सीओ ने इस अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया. लेकिन इस संरचना को नहीं हटाया गया. वहीं इन दिनों इस सरकारी भूमि पर विधायक मद से यात्री शेड निर्माण को लेकर उसी जगह पर जैसे ही लोहे का बड़ा बड़ा इंगल लगाया गया. इसके बाद यात्री शेड निर्माण का विरोध शुरू हो गया.
मनमोहर चौक से डाल्टनगंज, गढ़वा और छतीसगढ़ के लिए निकलता है रास्ता
आपको बता दें रमकंडा के मनमोहर चौक से डाल्टनगंज, गढ़वा जिला मुख्यालय और छतीसगढ़ जाने के लिए रास्ता निकलता है. वहीं आवागमन के लिए इस चौक पर यात्रियों की भीड़ लगी रहती है. दिनभर टेम्पू भी यहां इन जगहों तक आवागमन के लिए आपको मिल जायेगा. ऐसे में इस चौक पर यात्री शेड निर्माण से राहगीरों को सुविधा मिलेगी. अभी राहगीरों को अपने गंतब्य तक जाने के लिए इस चौक पर यात्री किसी दुकान के बाहर या जहां तहां खड़े होकर वाहन का इंतजार करते हैं.
सरकारी भूमि पर मिली है प्रशासनिक स्वीकृति: मुखिया
जानकारी देते हुए मुखिया श्रवण प्रसाद कमलापुरी ने बताया की सरकारी भूमि खाता संख्या 763 प्लाट संख्या 3101 में मनमोहर चौक के पास यात्री शेड निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. इसके आलोक में विभागीय निर्देश पर यात्री शेड का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन कुछ लोग राजनीती के तहत अपने दुकान का संरचना बचाने के लिए यात्री शेड निर्माण का विरोध कर रहे हैं. कहा की वहां सरकारी भूमि है. इसका अतिक्रमण किये जाने की साजिश है.
भाजपा की ओर से कोई विरोध नहीं: मंडल अध्यक्ष
इस संबंध में पूछे जाने पर मंडल अध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा ने कहा की भाजपा की ओर से इस तरह का कोई विरोध नहीं है. लेकिन जो जानकारी मिली है उसके हिसाब से उस जगह पर न तो यात्री शेड बनना चाहिए और न ही उस जगह पर किसी प्रकार के दुकान का संरचना बनाकर अतिक्रमण होना चाहिए. क्यूंकि उस जगह पर तीखा मोड़ है. यात्री शेड या दुकान निर्माण से कभी भी बड़ी सड़क दुर्घटना हो सकती है.
21 जुलाई: गढ़वा पलामू लातेहार की 10 बड़ी ख़बरें: click here
जंगल से लापता युवक का शव बरामद, वज्रपात से मौत की आशंका
