मेराल एफसीआई गोदाम से 2765 क्विंटल खाद्यान्न गबन का मामला: जनसेवक दीपक चंचल गिरफ्तार

मेराल एफसीआई गोदाम से 2765 क्विंटल खाद्यान्न गबन का मामला : जनसेवक दीपक चंचल गिरफ्तार

मेराल में सरकारी राशन घोटाले का बड़ा खुलासा हुआ है। एफसीआई गोदाम से 2765.84 क्विंटल खाद्यान्न गबन के आरोपी तत्कालीन सहायक गोदाम प्रबंधक

सह जनसेवक दीपक कुमार चंचल को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि यह कार्रवाई गढ़वा जिला प्रशासन के आदेश पर की गई है। इस मामले में मेराल अंचल अधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी यशवंत नायक ने 4 मार्च को प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

दीपक चंचल लंबे समय से फरार चल रहा था, लेकिन गुप्त सूचना पर गढ़वा के जोबरइया स्थित उसके आवास से पुलिस ने धर दबोचा।

खाद्यान्न गबन की कुल मात्रा 2765.84 क्विंटल (चावल व गेहूं) बताई गई है, जिसकी बाजार कीमत करीब 94 लाख रुपये है।

गढ़वा में 21 साल पुराने बैंक लूटकांड के आरोपी RJD प्रत्याशी सत्येंद्र साह को जेल , नामांकन के बाद बिहार की सियासत में भूचाल

गौरतलब है कि इस मामले को गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने विधानसभा में भी उठाया था।

उनकी मांग पर तत्कालीन उपायुक्त शेखर जमुआर ने जांच का आदेश दिया था,

जिसमें सरकारी गोदाम से अनाज गायब होने की पुष्टि हुई।

वर्तमान में यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है और पुलिस अन्य संबंधित लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

आपको बता दे कतार के राशन गोदाम से भी तिन करोड़ के राशन गबन के मामले में कुछ दिन पहले गढ़वा डीसी कारवाई कर चुके हैं

वहीँ गोदाम प्रभारी पर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. इसके साथ ही उन्हें निलंबित करते हुए विभागीय कारवाई शुरू की गई है.

इस गबन में डीसी ने ओपरेटर को बर्खास्त किया जा चूका है.

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!