भंडरिया की राधा ने इंटर साइंस में 86.2% अंक लाकर बढ़ाया गढ़वा का मान, बनी बेटियों के लिए प्रेरणा

भंडरिया की राधा ने इंटर साइंस में 86.2% अंक लाकर बढ़ाया गढ़वा का मान, बनी बेटियों के लिए प्रेरणा

📅 तारीख: 2 जून 2025
📍 स्थान: भंडरिया, गढ़वा (झारखंड)

गढ़वा जिला शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है और इसका ताजा उदाहरण है. भंडरिया प्रखंड की छात्रा राधा कुमारी, जिसने इंटरमीडिएट साइंस परीक्षा 2025 में 86.20% अंक प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। इस असाधारण प्रदर्शन से राधा ने न केवल अपने विद्यालय और परिवार का, बल्कि पूरे गढ़वा जिले का नाम रोशन किया है। मेदिनीनगर के बीएस इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट साइंस की पढाई कर रही राधा को 431 मार्क्स मिले हैं.

📖 साधारण परिवार से निकली असाधारण प्रतिभा
राधा एक किसान परिवार से आती हैं। सीमित संसाधनों और तमाम चुनौतियों के बावजूद राधा ने कभी पढ़ाई से समझौता नहीं किया। उनके पिता भंडरिया प्रखंड मुख्यालय निवासी युगेस प्रजापति एक साधारण गुमटी में पान दुकान चलते हैं.और माता ललिता देवी एक गृहिणी। राधा ने अपनी सफलता के पीछे मां-बाप के आशीर्वाद, शिक्षकों की मेहनत और खुद की लगन को जिम्मेदार बताया।
राधा के शिक्षक बताते हैं कि वह बचपन से ही पढ़ाई के प्रति गंभीर रहीं। विज्ञान जैसे विषय में उनकी पकड़ शुरू से मजबूत थी। उन्होंने हर विषय पर विशेष मेहनत की।

🎤 राधा की जुबानी: “बेटियों को सपने देखने दीजिए”
राधा ने अपनी सफलता के बाद कहा –
“मैं चाहती हूं कि गांव की हर बेटी बिना डरे पढ़ाई करे। अगर उन्हें थोड़ा सहयोग और हौसला मिले, तो वो हर मंजिल हासिल कर सकती हैं।”

मैट्रिक में भी बेहतर प्रदर्शन रहा है

बताया गया की राधा भंडरिया के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विधायल से मैट्रिक की परीक्षा पास की है. यहाँ से भी उसने बेहतर प्रदर्शन किया था.

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!