रमकंडा: प्रखण्ड मुख्यालय में वरिय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर बुधवार की शाम ईद एवं सरहुल पर्व को लेकर रमकंडा पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च रमकंडा थाना परिसर से निकलकर, बाजार मोड,बस स्टैंड,स्कूल चौक,बिचला टोला हुए पुनः रमकंडा थाना परिसर में पहुँचकर समाप्त हो गया।फ्लैग मार्च थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुटिया के नेतृत्व में निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से शाति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाये जाने की अपील किया गया।
