रमकंडा: समाजसेवी ने किया भंडारा का आयोजन, जुलुस में श्रधालुओं को करायी पेयजल की वयवस्था
गढ़वा/रमकंडा: रमकंडा के समाजसेवी गोरख साव की ओर से दुर्गा पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्था की गई।

रविवार को नवयुवक संघ बाजारी टोला के पूजा पंडाल में समाजसेवी ने भंडारे का आयोजन किया.

इसके साथ ही इस संघ की ओर से निकाले गए झांकी आकर्षण का केंद्र रहा.

इस जुलुस में भी समाजसेवी ने श्रधालुओं को पेयजल की वयवस्था करायी.ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि भंडारा और पानी की व्यवस्था से श्रद्धालुओं को राहत मिली है।

रमकंडा: धावा पुल के पास कार और बाइक में भीषण टक्कर, दो युवक गंभीर, एक रांची रेफर
बाजार क्षेत्र में भी समाजसेवियों और दुकानदारों ने सहयोग कर वातावरण को भक्तिमय बनाने में योगदान दिया।

इधर इस बेहतर कार्य के लिए नवयुवक कमिटी ने समाजसेवी को मां दुर्गा की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया.

नवजीवन संघ बिचला टोला में सोमवार को करेंगे भंडारे का आयोजन


जानकारी देते हुए समाजसेवी श्री साव ने बताया की सोमवार को रमकंडा के बिचला टोला के पूजा पंडाल में उनकी ओर से भंडारे का आयोजना किया जायेगा.

इस मौके पर पूजा समिति के संतोष सोनी, कुंजू प्रसाद, रुपेश कुमार, धर्मेन्द्र प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे.


















