रमकंडा: प्रखंड कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल रहेंगे रमकंडा मुखिया, चिकित्सा पदाधिकारी जारी करेंगे दूसरा पत्र
रमकंडा: बुधवार को रमकंडा प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में रमकंडा मुखिया भी शामिल होंगे. इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अस्जद अंसारी पुनः दूसरा पत्र जारी करेंगे.
जिसमे बैठक में शामिल होने होने वाले जनप्रतिनिधि के रूप में रमकंडा मुखिया को भी जोड़ा जायेगा. उल्लेखनीय है की बुधवार को होने वाली बैठक को लेकर जारी पत्र में रमकंडा मुखिया का नाम छुट गया था.
इसकी जानकारी मिलने पर चिकित्सा पदाधिकारी डा. असजद अंसारी ने इसे मानवीय भूल बताते हुए दोबारा से पत्र जारी करने की बात कही है.
क्या है मामला
दरअसल पिछल्ले दिनों रमकंडा कलस्टर की सहियाओं ने उपायुक्त को आवेदन देकर सहिया साथी पर कई गंभीर आरोप लगाया है. इसी शिकायत की जाँच को लेकर बुधवार को रमकंडा प्रखंड कार्यालय में बीडीओ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित होगी.
इस बैठक को लेकर चिकित्सा पदाधिकारी रंका की ओर से पत्र जारी किया गया है. जिसमे अन्य पंचायतों के मुखिया व विभागीय कर्मी को उपस्थित रहने का उल्ल्लेख किया गया है. लेकिन इसी पत्र में रमकंडा मुखिया का नाम छुट गया.
ऐसे में रमकंडा में यह चर्चा होने लगी की आखिर जिस कलस्टर से सम्बंधित शिकायत का मामला है.
उसी कलस्टर से सम्बंधित मुखिया को बैठक में शामिल नहीं किये जाने से बैठक और शिकायत की जांच के नाम पर खानापूर्ति होने की सम्भावना रहेगी. लेकिन इसकी जानकारी मिलते ही चिकित्सा पदाधिकारी ने इसे मानवीय भूल बताया.
वहीँ दूसरा पत्र जारी कर रमकंडा मुखिया का नाम जोड़े जाने की बात कही.
