रमकंडा:प्रखण्ड मुख्यालय सहित अन्य क्षेत्रों में आई तेज आंधी व पानी से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।तेज आंधी एवं बारिश से जहां दुकानों के फ्लेक्स बोर्ड एवं सीट उड़ गए तो कई समान तेज आंधी में उड़कर बर्बाद हो गया है।वही छोटे मोटे पेड़ पौधे की टहनियां टूट कर गिर गया।जिससे लोगों को काफी परेशानी सामना करना पड़ा।वही खेतो एवं खलिहानों में रखे दवनी की फसल भी बर्बाद हो गया।वही ईंट व्यवसायियों को काफी नुकसान हुआ।बारिश के कारण ईंट बर्बाद हो गया।इधर आंधी पानी की वजह से 33 हजार में आई फॉल्ट के कारण क्षेत्र में 15 घंटे से बिजली गुल हो गया है।बिजली कर्मियों ने बताया कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल करने को लेकर काम जारी है क्षेत्र में जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल किया जा सकता है।











