रमकंडा: प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार ने सभी बीएलओ, पर्यवेक्षक के साथ निर्वाचन संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक किया। उन्होंने प्रत्येक बीएलओ को फार्म 6 भरने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि किसी भी बीएलओ का जीरो एंट्री नहीं होना चाहिये
ऐसा नही होने पर सख्त कार्रवाई किया जायेगा।साथ ही उन्होंने फॉर्म 12(घ) के संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि वैसे लोग जो मतदान के दिन उपस्थित नहीं रहते हैं या मतदान केंद्र पर जाने में सक्षम नही है, वैसे लोगों का फॉर्म 12 (घ) भरकर जमा करना है।इसके साथ ही उन्होंने रमकंडा में बूथ संख्या 433 ,434,435,436,437 एवं 438 बूथ संख्या का निरीक्षण किया।इस मौके पर बीपीआरओ अभय कुमार मिंज,सुमीत पाठक, उतम कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे
