रमकंडा: मुन्ना राम बने विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष
रमकंडा: बुधवार को स्तरोन्नत उच्च विद्यालय रमकंडा में विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव सम्पन्न हो गया. पांच पर्यवेक्षक की ओर से चुनावी प्रक्रिया पूरी की गयी. वहीं 19 सदस्यीय कमिटी का चयन कर लिया गया. इसमें विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के 12 अभिभावक शामिल है. वहीं मुन्ना राम को अध्यक्ष, रिंकी देवी को उपाध्यक्ष, अनिता देवी को संयोजिका के रूप में सदस्यों ने सर्वसहमति से चयन किया. बताया गया कि नियमों के अनुरूप कटैगरी के हिसाब से सदस्यों का चयन किया गया है. वहीं नियमसंगत शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करा दी गयी. पर्यवेक्षक के रूप शिक्षक प्रभाशंकर, रेयाज अंसारी, मिथलेश कुमार, बीआरपी रंजीत कुमार, सीआरपी मनोज कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
