बिपिआरओ प्रखण्ड कार्यालय पर प्रखण्ड कर्मी व आम लोगों को सही से मतदान करने को लेकर शपथ दिलाई
रमकंडा:प्रखंड कार्यालय पर मंगलवार को मतदाता जागरूकता रथ पहुंचने पर बीपीआरओ अभय कुमार मिंज ने रथ को दीप प्रज्वलित कर प्रखंड क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान के लिए एवं मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर रवाना किया।इसके पूर्व बिपिआरओ प्रखण्ड कार्यालय पर प्रखण्ड कर्मी व आम लोगों को सही से मतदान करने को लेकर शपथ दिलाई।इस दौरान मतदाता जागरूकता रथ रमकंडा प्रखण्ड कार्यालय से निकलकर, बाजार मोड़,स्कूल चौक होते बिचला टोला तक गया एवं पुनः प्रखण्ड कार्यालय पहुँचकर समाप्त हो गया।इस दौरान रैली में शामिल लोगों ने नारे एवं पोस्टरों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया।इस मौके पर कहा कि लोकतंत्र में अपना मतों का प्रयोग करना मूल नागरिक का कर्तव्य है,पहले मतदान फिर जलपान जरुरी है।इधर जानकारी देते हुए बीपीआरओ अभय कुमार मिंज ने कहा कि गढ़वा उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। वहीं 80% से अधिक मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा हैं।इस मौके पर प्रखंड कर्मी उतम कुमार,सुमित पाठक,आशीष तिवारी,अरुणेश कुमार,सुरेश राम,सुशील सिंह,अभिषेक कुमार, आशीष कुमार,बप्पा घोष,आदर्श यादव,जयप्रकाश लकड़ा,रवि टोपनो,भुनेश्वर सिंह,शिवम कुमार,राजेश कुमार,मनोज कुमार,अर्चना गुप्ता, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
