रमकंडा के युवक को फेसबुक पर रंका की युवती से हुआ प्यार, पहुंच गया उसके घर, फिर क्या!
रमकंडा(नितेश तिवारी): फेसबुक से हुई प्यार में युवक की ओर से नाबालिग लड़की (15) के घर पहुंच कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है.
मामला Ranka थाना क्षेत्र के सोनपुरवा गांव का है. दोनों नाबालिग व युवक अंतर्जातीय धर्म के है. नाबालिग मुस्लिम समुदाय से आती है. युवक रमकंडा थाना क्षेत्र के बलिगढ़ गांव का रहने वाला है. वह महेंद्र यादव का पुत्र है. पुलिस ने युवक को पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
लड़की के पलंग के नीचे रहता था रोहित
घटना शुक्रवार रात 11 बजे की है. पुलिस ने बताया कि नाबालिग फोन कर युवक को शुक्रवार की रात 11 बजे अपने घर बुलाया. युवक नाबालिग के कमरा में पलंग के नीचे घुसकर रहता था.
इस बीच नाबालिग के घर वालों ने शनिवार को देर शाम युवक को पलंग के नीचे देख लिया. इसके बाद नाबालिग के परिजनों ने दोनों को पकड़ कर थाना लाया गया.
Also Read: लोटो में सड़क हादसा, एक कि गई जान, पांच बचे
नाबालिग को 164 बयान दर्ज कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. जबकि आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया. युवक दो दिन से नाबालिग के घर पलंग के नीचे घुसकर रहता था. दोनों को दो महीने पूर्व फेसबुक से प्यार हुआ था.
इसे भी पढ़े: Garhwa में मुखिया की कार पेड़ से टकराई, पत्नी, बेटा, भाई, मुखिया!
VIDEO: Jharkhand की बड़ी खबरें-फटाफट
