गढ़वा में राशन कांड: इस प्रखंड में डीलर को बंधक बनाकर 125 बोरी राशन लुटकर ले गए ग्रामीण
गढ़वा: गढ़वा जिले में राशन वितरण के मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां पर लाभुकों ने राशन डीलर को पहले बंधक बनाया. फिर दुकान से राशन लुट कर ले गए. घटना के बाद इस मामले में डीलर ने थाने में शिकायत की है.

वहीं आपूर्ति पदाधिकारी को मामले की जानकारी दी है. यह मामला गढ़वा जिले के धुरकी प्रखंड का है.जानकारी के अनुसार धुरकी प्रखंड के कदवा गांव में छोटेलाल कोरवा राशन दूकानदार हैं.

देखें विडियो: click here
शनिवार को दुकान पर सितंबर महीने का राशन वितरण के लिए लाभुको से अंगूठा लगवा रहे थे. थाने में दिए गए शिकायत में डीलर ने कहा है की अंगूठा लगवाने के दौरान ई पास मशीन काम नहीं कर रहा था.

इसी दौरान कुछ लाभुक एकजुट होकर पहले डीलर को बंधक बनाया. वहीं दुकान में घुसकर चावल और गेहूं का बोरा लुट कर ले गए.डीलर ने कहा है की उनके दुकान से 104 बोरी चावल और 21 बोरी गेहूं लाभुकों ने लुट लिया.

कहा है की मशीन काम नहीं कर रहा था. ऐसे में दोपहर दो बजे तक लाभुकों ने उन्हें बंधक बनाये रखा.

आपूर्ति पदाधिकारी को जानकारी दी है: डीलर

इस मामले पर डीलर छोटेलाल कोरवा ने बताया की घटना की जानकारी आपूर्ति पदाधिकारी को दी गई है. वहीँ थाने में नामजद शिकायत की गई है.

लौटने के बाद मामले की जांच करते हैं: आपूर्ति पदाधिकारी


आपूर्ति पदाधिकारी विमल सिंह ने कहा की अभी वें बाहर में हैं. लौटने पर मामले की जांच की जाएगी.

