गढ़वा: रमकंडा में रामनवमी पूजा महोत्सव के अवसर पर हुआ रावण दहन कार्यक्रम
रमकंडा: उदयपुर के श्री राम चौक पर अधर्म के प्रतीक रावण रावन कि पुतला तैयार किया गया था. रामनवमी त्योहार को लेकर बजरंग दल के नेतृत्व में अष्ठमी तिथि की शोभायात्रा श्री राम चौक उदयपुर पहुंची.

इसके बाद शनिवार की मध्य रात्री में रावण दहन कार्यक्रम किया गया.रावण के पुतला में आग लगायी. इसके बाद धू-धू कर जलते हुए रावण का पुतला धराशायी हो गया.इस कार्यक्रम को देखने के लिए काफी संख्या में महिला-पुरुष और बच्चे शामिल थे.इस दौरान आयोजन समिती के लोगों ने कहा कि नवरात्र के अष्टमी के दिन रावण दहन कार्यक्रम के आयोजन की पिछले कई सालों से चली आ रही है. प्रभु श्रीराम ने रावण के साथ उसके अधर्म साम्राज्य का खात्मा कर धर्म की स्थापना की थी.
देखें वीडियो: रील बनाने पर हेमंत सरकार देगी 10 लाख समेत आज झारखंड की 10 बड़ी खबरें
इधर बजरंग दल के संरक्षक राजकिशोर यादव एवं अध्यक्ष सिदार्थ कमलापुरी के अध्यक्षता में अष्ठमी की देर रात में विभिन्न मोहल्ला से रामनवमी कमेटी द्वारा शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में वाद्य यंत्र पर भक्तिप्रद गीत और भजन बजते रहे एवं विभिन्न जगहो पर पहुंच कर लाठी डंडा आदि से कला का प्रदर्शन करते रहे.
इस मौके पर पवन कमलापुरी,विशाल विश्वकर्मा,राहुल कमलापुरी, किरण विश्वकर्मा, उमाशंकर कमलापुरी, शिव शंकर कश्यप,विवेक कमलापुरी उपेंद्र कमलापुरी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.इधर रमकंडा प्रखण्ड मुख्यालय सहित अन्य क्षेत्रों में भी रामनवमी को लेकर लोगों काफी उत्साह है.वही जगह जगह पर अखंड कीर्तन किया जा रहा है.वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तेद होकर जगह जगह पर गस्त कर जयाजा ले रही है.
इसे भी पढ़े: गढ़वा के इस विद्यालय के शिक्षक होंगे कार्यमुक्त, डीसी ने शुरू की करवाई
