सहिया से वसूली मामला: एक ही शिकायत में दो तरीकों से जांच प्रक्रिया पर उठने लगे सवाल, ग्रामसभा स्थल बताना भूल गए रमकंडा बीडीओ

सहिया से वसूली मामला: एक ही शिकायत में दो तरीकों से जांच प्रक्रिया पर उठने लगे सवाल ,ग्रामसभा स्थल बताना भूल गए रमकंडा बीडीओ

गढ़वा: जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका के अधीन तीन कलस्टरों की सहिया से ग्रेडिंग के नाम पर वसूली मामले में दो तरीकों से जांच की कार्यप्रणाली से अब सवाल उठने लगे हैं. वहीं इस मामले में रमकंडा बीडीओ संजय कोनगाड़ी की कार्यप्रणाली पर स्वास्थ्य सहियायें भी सवाल उठा चुकी है.

दरअसल रंका सीएचसी के अधीन तीन कलस्टर रमकंडा, बिश्रामपुर और दुधवल की सहियाओं ने सामूहिक रूप से इन कलस्टरों की सहिया साथी क्रमशः सीमा गुप्ता, पूनम देवी व उषा देवी पर ग्रेडिंग सहित अन्य कार्यों के एवज में पैसा वसूली की शिकायत गढ़वा उपायुक्त से की.

डीसी से शिकायत के बाद मामले में जांच के आदेश दिए गए. इसी आदेश के आलोक में पिछले दिनों रंका बीडीओ शुभम बेला टोपनो ने रंका के अधीन बिश्रामपुर और दुधवल की सहियाओं से मामले में पूछताछ कर जांच कर ली गयी.

इसके साथ ही पिछले बुधवार को रमकंडा प्रखंड कार्यालय में रमकंडा कलस्टर की सहियाओं से रमकंडा बीडीओ की अध्यक्षता में जांच टीम ने पूछताछ कर सहियाओं का बयान कलमबद्ध किया.

लेकिन यहां सवाल उठने लगा की तीन कलस्टरों की सहियाओं के सामूहिक शिकायत के इस मामले में रंका बीडीओ ने सिर्फ शिकायत के हिसाब से पैसा वसूली मामले की जांच की. लेकिन रमकंडा के मामले में बीडीओ ने यहां के सहियाओं की कार्यप्रणाली की जांच के लिये ग्राम सभा की तिथि निर्धारित कर दी.

जबकि सामूहिक रूप से एक ही शिकायत के इस मामले में बिश्रामपुर और दुधवल की सहियाओं की कार्यप्रणाली की जांच को लेकर कोई ग्रामसभा आयोजित नहीं हुई. ऐसे में अब सवाल उठने लगा है की जब शिकायत पैसा लेनदेन का है. तो फिर अब ग्राम सभा कर सहिया के कार्यप्रणाली की जांच का क्या मतलब है.

शिकायत निपटारा के बाद भी कार्यप्रणाली की हो सकती है जांच: सहिया

उल्लेखनीय है की स्वास्थ्य सहिया चिंता देवी, अनिता देवी, रीता देवी, सुनीता देवी, बिपति देवी, सोनी देवी, राजकुमारी देवी व अन्य सहियायें ग्राम सभा कर सहियाओं की कार्यप्रणाली की जांच के बहाने बीडीओ द्वारा सहियाओं पर अप्रत्यक्ष रूप से दबाव बनाने का भी आरोप है. सहियाओं ने स्पष्ट कहा है की पैसा लेनदेन के मामले में सिर्फ इसकी जांच होनी चाहिए. अगर विभाग को सहियाओं की कार्यप्रणाली की जांच करना है तो इस शिकायत के निपटारा के बाद विभाग इसकी भी जांच कर सकता है. लेकिन सहिया साथी को बचाने के लिए कारवाई से पहले सहिया की कार्यप्रणाली की जांच का नया सिगुफा छेड़ा गया है. ताकि शिकायत करने वाली सहियाओं की भी जांच के बहाने मामले का पटाक्षेप कराया जा सके.

इस दिन होगी ग्रामसभा,लेकिन स्थल बताना भूल गये बीडीओ

बीडीओ की ओर से जारी किये गए पत्र के अनुसार रमकंडा कलस्टर के अधीन गांवों में सहिया की कार्यप्रणाली की जांच को लेकर ग्रामसभा के लिए तिथि का निर्धारण किया गया है. 18 सितंबर को रमकंडा, 19 को रक्सी, 20 को मंगराही, 23 को मुरली, 24 को दाहो, 25 को रोहडा, 26 को केरवा व 27 को कुट्टी गांव में ग्रामसभा आयोजित होगी. लेकिन इन गांवों में ग्रामसभा कहां आयोजित होगी. ग्रामसभा का स्थल बताना बीडीओ भूल गये. ऐसे में आम लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है की आखिर इन गांवों में निर्धारित तिथि को किस जगह ग्रामसभा आयोजित होगी.

मै अपने तरीके से जांच कर रहा हूँ: बीडीओ

इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ संजय कोनगाड़ी ने कहा की कौन किस तरह से जांच किया. इससे मुझे कोई मतलब नहीं है. मै अपने यहां के मामलों में अपने स्टाइल से जांच कर रहा हूँ. ग्रामसभा कर शिकायतकर्ता सहियाओं पर दबाव बनाने के आरोपों को उन्होंने खारिज किया.

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!