रमकंडा: स्व. रामदेव फार्म हाउस में यादव कमेटी का पुनर्गठन आज
रमकंडा: रमकंडा प्रखंड के सबाने गांव स्थित स्व. रामदेव यादव फार्म हाउस में रविवार की दोपहर दो बजे यादव महासभा का पुनर्गठन किया जायेगा. जानकारी देते हुए महासभा के प्रदीप यादव ने बताया कि रमकंडा प्रखंड के सभी यादव समुदाय के लोगों को इस कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की गयी है.
