गढ़वा में JSLPS योजनाओं की समीक्षा बैठक, नवाचार और पारदर्शिता पर जोर

गढ़वा में JSLPS योजनाओं की समीक्षा बैठक, नवाचार और पारदर्शिता पर जोर

गढ़वा, 18 सितंबर 2025।

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में झारखंड राज्य आजीविका प्रोत्साहन सोसायटी (JSLPS) अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों एवं परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने विभिन्न संकेतकों पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उपायुक्त ने योजनाओं की गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता पर विशेष जोर देते हुए अधिकारियों को निर्धारित समयसीमा में लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि नए समूहों का गठन कर अधिक परिवारों को जोड़ा जाए तथा सभी स्तर के संगठनों का अंकेक्षण समय पर और पारदर्शी तरीके से पूरा हो।

साथ ही, BC सखी, किसानों और स्वयं सहायता समूह से जुड़ी प्रविष्टियां समय पर पोर्टल पर दर्ज की जाएं।

उन्होंने RSETI और डीडीयू-जिकेवाई जैसी योजनाओं के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रमों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से एवं समयानुसार संचालित करने का निर्देश दिया।

IFC क्लस्टर की गतिविधियों को सुचारू रखने तथा प्रखंड स्तर पर मॉडल स्वयं सहायता समूहों को नवाचार और उद्यमिता से जोड़ने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया।

उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि संभावित गतिविधियों की पहचान कर महिलाओं को उनके अनुरूप व्यवसाय से जोड़ने से आजीविका संवर्धन का लाभ अधिक परिवारों तक पहुंचेगा।

बैठक में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, पंचायती राज विभाग, प्रदान प्रतिनिधि, सभी जिला प्रबंधक एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े:

*गढ़वा: डीलर को बंधक बनाकर 125 बोरी राशन लुट मामले में 11 लाभुकों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज*

गढ़वा: डीलर को बंधक बनाकर 125 बोरी राशन लुट मामले में 11 लाभुकों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!