रमकंडा-भंडरिया मुख्य मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना, दो लोग गंभीर रूप से घायल, किया गया रेफर
रमकंडा-भंडरिया मुख्य मार्ग पर जरही मोड़ के समीप एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों युवक एक ही अपाची बाइक पर सवार होकर रमकंडा की और लौट रहे थे।

इसी बीच बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही रास्ते से जा रहे भंडरिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुभाष पासवान एवं झामुमो नेता हिरदयानंद मिंज तत्काल मौके पर पहुंचे

और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से टेंपो में लादकर रमकंडा सरकारी अस्पताल भिजवाया।

अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें रंका रेफर किया गया।

वहां से भी बेहतर इलाज के लिए गढ़वा भेजने की तैयारी की जा रही थी।

फिलहाल, घायलों की पहचान नहीं हो सकी है, क्योंकि दोनों हादसे के बाद बेहोशी की हालत में पाए गए।


