मंत्री के निजी कोष से होमिया में बनेगी सड़क, भूमिपूजन हुआ

मंत्री के निजी कोष से होमिया में बनेगी सड़क, भूमिपूजन हुआ

रमकंडा: प्रखण्ड के होमिया गांव के ग्रामीणों की वर्षों से सड़क निर्माण की मांग को पूरा करते हुए पीएचइडी मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर के निजी कोष से सड़क निर्माण शुरू हो गया. होमिया में प्रदीप लकड़ा के घर से मेन बस्ती होते हुए अजय कोरवा के घर तक रैयती ज़मीन में चार किमी रोड निर्माण का भूमि पूजन नारियल फोड़कर किया गया. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बीसूत्री अध्यक्ष राजकिशोर यादव ने कहा कि गढ़वा में मंत्री के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद विषम परिस्थितियों में भी रमकंडा प्रखंड सहित गढ़वा के सभी प्रखण्डों में काफी तेजी से विकास हो रहा है.

फटाफट झारखण्ड की खबरे

पूरे गढ़वा विधानसभा में आधारभूत संरचनाओं में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है. विकास कार्य करने के लिए किसी भी जनप्रतिनिधि को दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ समर्पित होकर कार्य करना पड़ता है. सिर्फ लच्छेदार बातों से जनता को भ्रमित कर क्षणिक लाभ तो लिए जा सकते हैं पर जनता जनार्दन के दिलों पर राज नहीं किया जा सकता. ऐसे तत्व सिर्फ़ आपका मनोरंजन कर सकते हैं….विकास नहीं.

ये थे उपस्थित: प्रखंड बीसूत्री उपाध्यक्ष श्रवण प्रसाद कमलापुरी,प्रखंड अध्यक्ष दिनेश गुप्ता,समाज सेवी अशोक गुप्ता,झामूमो नेता सम्भु यादव,बिराजपुर पंचायत मुखिया ललिता लकड़ा,युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष इम्तेयज़ अहमद,महिला नेत्री सुनीला लकड़ा,हिरदयानंद मिंज,संजय सवा,नसीम इमाम,जगनारायण सिंह, रमकंडा पंचायत अध्यक्ष अली राजा सहित कार्यकर्ता उपस्थित हुए

इसे भी पढ़े: जेसीबी बाइक में टक्कर, एक कि मौत, अस्पताल में हंगामा

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!