रंका: गोदरमाना के किराना दुकान से नकली फॉर्च्युनर कंपनी के सतु एवं बेसन बरामद

अडानी कंपनी के शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी

रंका: आईपी लिगल के पदाधिकारियों ने रंका थाना के गोदरमाना में छापामारी कर माही किराना दुकान से भारी मात्रा में नकली फॉर्च्युनर कंपनी के सतु एवं बेसन बरामद किया गया है. आईपी लिगल मुंबई के सीनियर अधिकारी तुतुन चक्रवर्ती ने बताया कि अडानी कंपनी के शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी है. उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देश पर पुलिस के सहयोग से छापामारी कर नकली फॉर्च्युनर कंपनी के सतु एवं बेसन बरामद किया गया है. आईपी लिगल के श्री चक्रवर्ती ने बताया कि अडानी कंपनी के फॉर्च्युन का नाम बदलकर नकली फॉर्च्युनर सतु एवं बेसन बनाकर व पैकिंग कर कई राज्यों में बेचा जाता था. इससे अडानी कंपनी के फॉर्च्युन सतु और बेसन का बिक्री कम हो गया. कंपनी घटा में जाने लगा. अडानी कंपनी को पता चला कि झारखंड के गढ़वा जिले के रंका स्थित गोदरमाना में फॉर्च्यून का नाम बदलकर नकली फॉर्च्युनर सतु एवं बेसन बनाकर बेचा जाता है. श्री चक्रवर्ती ने बताया कि गोदरमाना स्थित माही किराना दुकान से लाखों रुपए के नकली फॉर्च्युनर सतु एवं बेसन सहित फॉर्च्युनर प्लास्टिक बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि सतु और बेसन माही किराना दुकान के घर में बनता था. और नकली फॉर्च्युनर कंपनी के प्लास्टिक में पैकिंग कर मार्केटों में बेचा जा रहा है. इससे अडानी कंपनी के मार्केट में फॉर्च्यून सतु एवं बेसन बिक्री नहीं हो रहा है. आईपी लिगल के तुतुन चक्रवर्ती ने बताया कि डूबलीकेट फॉर्च्यूनर सतु एवं बेसन पैकिंग प्लास्टिक में कंपनी का नहीं एमआरपी और नहीं एक्सपायरी डेट लिखा हुआ है. यह सतु एवं बेसन 50 से 70 रुपए के बीच बेचा जाता है. उन्होंने बताया कि यह फॉर्च्युनर सतु और बेसन झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में बेचा जा रहा है. श्री चक्रवर्ती ने बताया कि नकली फॉर्च्युनर कंपनी पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. माही किराना दुकान के प्रोपराइटर बजरंग प्रसाद गुप्ता ने बताया कि वह अपना घर में सतु एवं बेसन बनाकर सेल करता है. बताया कि डूबलीकेट फॉर्च्यूनर कंपनी के प्लास्टिक पटना (बिहार) से लाता है. और इसमें सतु एवं बेसन पैकिंग कर मार्केटों में बेचता है. छापामारी दल में आईपी लिगल मुंबई के सीनियर अधिकारी तुतुन चक्रवर्ती एवं टीम के सदस्य तथा एसआइ अनिल कुमार पुलिस जवान के साथ शामिल थे.

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!