झारखंड में झुलसाने लगी गर्मी, कई जिलों में पारा पहुंचा 42 डिग्री,

झारखंड में गर्मी ने अपनी झलक दिखानी शुरू कर दी है. झारखंड में पारा 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. कई जिलों में तापमान 41 डिग्री से अधिक हो गया है. रांची मौसम केंद्र के अनुसार शनिवार को राज्य में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. सबसे अधिक तापमान सरायकेला-खरसावां जिले में दर्ज किया गया. यहां का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं राज्य के पूर्वी भागों में सात से आठ अप्रैल को कहीं-कहीं लू चलने की आशंका है. इसका असर पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ जिलों में पड़ने की संभावना है.

झारखंड के पूर्वी हिस्से में कुछ जगहों पर उष्ण लहर की स्थिति देखी जा रही है. लेकिन, बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोन से लोगों को राहत मिलेगी. अगले तीन दिनों में गरज के साथ बारिश होगी, जिससे गर्मी से थोड़ी निजात मिलेगी. कहीं-कहीं वज्रपात, 7 अप्रैल को तेज हवाएं चलेंगी, जिसकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर के बीच हो सकती है. 9 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी हिस्से में कहीं-कहीं तेज हवाएं चलेंगी. गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. वज्रपात भी हो सकता है.

राज्य में अगले 2 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले 3 दिनों के दौरान इसमें 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!