गढ़वा में SDM ने पकड़ा अवैध बालू से लदा ट्रैक्टर, मालिक और ड्राइवर पर कार्रवाई

गढ़वा में SDM ने पकड़ा अवैध बालू से लदा ट्रैक्टर, मालिक और ड्राइवर पर कार्रवाई

गढ़वा:रविवार को गढ़वा सदर एसडीएम संजय कुमार ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान एक बिना नंबर प्लेट वाले ट्रैक्टर को अवैध रूप से बालू ले जाते हुए रंगे हाथ पकड़ा। यह ट्रैक्टर कोटमा निवासी सुनील चंद्रवंशी चला रहा था। पूछताछ के बाद ट्रैक्टर के मालिक जाकिर अंसारी को भी मौके पर बुलाया गया।

एसडीएम ने मौके से ही मेराल अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को फोन पर सूचना देकर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। थोड़ी देर में सीओ यशवंत नायक मौके पर पहुँचे और ट्रैक्टर को अग्रेतर कार्रवाई के लिए जब्त कर लिया गया।

⚖️ कबूलनामाः खुद बताया, नदी से उठा रहे थे अवैध बालू

पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि वे यूरिया नदी से अवैध रूप से बालू उठाकर कई इलाकों में सप्लाई करते हैं। यह काम वे काफी दिनों से कर रहे थे

एसडीएम संजय कुमार ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए खनन पदाधिकारी, थाना प्रभारी और सीओ को आदेश दिया कि

अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध लगातार और सख्त कार्रवाई की जाए ताकि बालू माफियाओं का मनोबल टूटे।”


🚜 बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टर हैं ‘चलती मौतें’ – SDM

एसडीएम ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा –

“ज्यादातर अवैध बालू ट्रैक्टर बिना नंबर प्लेट के होते हैं, जो सड़क पर चलती मौत बन चुके हैं।
ये वाहन हादसे करके फरार हो जाते हैं, और उन्हें ट्रेस करना मुश्किल होता है।”

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी थाना प्रभारी, सीओ और परिवहन विभाग के कर्मी. बिना नंबर वाले ट्रैक्टरों और वाहनों पर विशेष अभियान चलाकर कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें।


“गढ़वा में अवैध बालू खनन पर रोक लगाने के लिए सिर्फ जब्ती नहीं, बल्कि जुर्माना, प्राथमिकी और लाइसेंस रद्द करने जैसे ठोस कदम जरूरी हैं। प्रशासन अगर सजग रहा, तो माफियाओं पर लगाम लगेगी।”

📌 गढ़वा डायरी पर पढ़ते रहें अपने इलाके की हर बड़ी और सच्ची खबर — गांव, पंचायत से लेकर जिला तक की ज़मीनी रिपोर्टिंग के लिए जुड़ें हमसे।

👉 [www.garhwadayri.in

📺 देखिए यह पूरी खबर वीडियो में भी – हमारे YouTube चैनल “खबरीलाल झारखंड” पर!
🎙️ गांव की गलियों से लेकर विधानसभा तक की आवाज़ —
सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद लोकल न्यूज, सिर्फ खबरीलाल झारखंड पर।
👉 अभी सब्सक्राइब करें: 👉 Khabrilal Jharkhand YouTube चैनल
🔔 नोटिफिकेशन बेल जरूर दबाएं ताकि कोई खबर न छूटे।

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!