दो दिन बाद गढ़वा में दूसरा सड़क हादसा, एक बच्ची की मौत, पांच घायल
Garhwa News। Jharkhand News। Garhwa News Today। Garhwa Breaking News।
गढ़वा: रंका एन एच 343 पर लोटो गांव के समीप पिकअप और टेम्पू के बीच हुई टक्कर में एक बच्ची की घटनास्थल पर हो गई. जबकि पांच व्यक्ति घायल हो गए. सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
मृतक की पहचान गढ़वा थाना क्षेत्र के लोटो गांव निवासी राजू साव की 10 वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी के रूप में हुई है। घायलों में अनुष्का की मां रीमा देवी,पचपड़वा गांव निवासी टेम्पू चालक दिलीप कुमार, चंदन कुशवाहा एवं अन्य का नाम शामिल है.
Fatafat Jharkhand News-click here
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि सभी लोग टेम्पू पर सवार होकर गढ़वा आ रहे थे. तभी लोटो के समीप सामने से आ रहे पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 10 वर्षीय बच्ची अनुष्का की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य घायलों को आसपास के लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Also Read: चैनपुर रमकंडा रोड में बाइक सवार को बस ने मारी टक्कर, मौत
