गढ़वा के बलियारी में तीसरी बार होगा श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ, आनंद दूबे उर्फ अन्नु बाबू बने यज्ञ समिति के अध्यक्ष

गढ़वा के बलियारी में तीसरी बार होगा श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ, आनंद दूबे उर्फ अन्नु बाबू बने यज्ञ समिति के अध्यक्ष

गढ़वा: गढ़वा जिले के ग्राम बलियारी में एक बार फिर से श्रद्धा और आस्था का संगम देखने को मिलेगा। इस वर्ष तीसरी बार श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जाएगा।

दीपावली के दिन ठाकुरबाड़ी प्रांगण में आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से इस निर्णय पर मुहर लगाई।

गांव के वरिष्ठजन और युवा बड़ी संख्या में बैठक में शामिल हुए। सभी ने इस आयोजन को एक बार फिर से ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।

बैठक में बताया गया कि ग्राम बलियारी में इससे पहले दो बार सफलतापूर्वक श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें आसपास के कई गांवों के लोगों ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया था।

तीसरे आयोजन की तैयारी शुरू

गांव के वरिष्ठ नागरिकों ने कहा कि जिस भूमि पर बार-बार यज्ञ होता है, वह भूमि पुण्य और ऊर्जा से भर जाती है। ऐसे धार्मिक आयोजन से गांव-जवार में शांति, सद्भाव और समृद्धि आती है।बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने यज्ञ को सफल बनाने के लिए विभिन्न जिम्मेदारियां तय कीं।

राजस्थान में फंसा गढ़वा का आदिम जनजाति परिवार — ठेकेदार के चंगुल में तीन महीने से दर-दर भटक रहा संजय कोरवा

यज्ञ समिति का गठन

बैठक में श्री आनंद प्रकाश दूबे उर्फ अन्नु बाबू को सर्वसम्मति से यज्ञ समिति का अध्यक्ष चुना गया, जबकि रामलाला दूबे को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया।

गांव के 51 संरक्षकों का चयन किया गया जिनमें श्री शिशु गोविन्द मिश्रा, जयराम दूबे, रामनाथ दूबे, लखन चन्द्रवंशी, सचितानंद दूबे, बृजराज दूबे, बेचू राम, शंभू दूबे, दिनेश दूबे सहित कई लोग शामिल हैं।

इसके अलावे शशिकांत दूबे (डब्लू) को प्रधान सचिव, विनोद कुमार दूबे, शिवनारायण दूबे को सचिव, प्रदीप दूबे को संयुक्त सचिव,

राजेश कुमार दूबे (अधिवक्ता), शशिकांत द्विवेदी (सोनू), शंभूनाथ दूबे, नवनीत दूबे, सुनील चन्द्रवंशी, योगेन्द्र दूबे को कोषाध्यक्ष,

योगेन्द्र दूबे, बीरेन्द्र दूबे, ओमप्रकाश, बच्चू चन्द्रवंशी को वयवस्था प्रभारी, लव कुमार दूबे, धीरज दूबे नेता, शशिकांत द्विवेदी (सोनू) को मीडिया प्रभारी,

गांव के युवाओं को सदस्य व प्रकाश दूबे, संतोष कुमार, राजन दूबे, शिवम, सोनल, बबलू, राजा बाबू, अंकित दूबे, प्रवीण दूबे आदि को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है।

गढ़वा पुलिस ने बिहार के सासाराम से राजद प्रत्याशी सत्येंद्र साह को किया गिरफ्तार

अगली बैठक 3 नवम्बर को

निर्णय लिया गया कि अगली बैठक 03 नवम्बर 2025 (रविवार) को ठाकुरबाड़ी प्रांगण में होगी।

इस बैठक में यज्ञ आयोजन की अंतिम रूपरेखा तय की जाएगी और स्वागत, आमंत्रण, पूजा, भंडारा, पार्किंग और मंच संचालन जैसी उपसमितियों का गठन किया जाएगा।

बैठक का समापन “जय श्री लक्ष्मी नारायण” के गगनभेदी जयघोष और दीपावली की मंगलकामनाओं के साथ हुआ

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!