धुरकी: धुरकी प्रखंड के आठ पंचायत में मनरेगा योजना से संचालित योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण किया गया. जिसमें पंचायत स्तर में मनरेगा योजना में अनियमित को लेकर ऑडिटर ने जांच किया. सोशल ऑडिट के दौरान मनरेगा योजना में गड़बड़ियों का खुलासा हुआ है. . उल्लेखनीय है कि प्रखंड में जो भी मनरेगा योजना से योजना संचालित हो रहे हैं उसका सामाजिक अंकेक्षण के टिम ने पंचायत में हुए कार्यों का अभिलेख लेकर मूल्यांकन कर रहे थे. इस संबंध में बीडीओ जुल्फिकार अंसारी ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार प्रखंड के सभी पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण किया गया है. जो मामले पंचायत स्तर पर निष्पादन नहीं हो सके उसको प्रखंड स्तर पर जो आयेगा उसे यहां देखा जायेगा. और जो प्रखंड स्तर में मामला निष्पादन नहीं हो सकेंगे उसे जिला में भी भेजा जायेगा. विदित हो कि पंचायत स्तर में जो मामले में दंडात्मक कार्रवाई हुई है . उसमें संबंधित कर्मियों के विरुद्ध आर्थिक दंड भी लगाया गया है.










