रामनवमी के दिन यहां लाखों श्रद्धालु का हुजूम उमर पड़ता है
केतार : प्रखंड के सुप्रसिद्ध मां चतुर्भुजी मंदिर में चैत्र नवरात्रि के आगमन को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. यहां नवरात्र के पहले दिन जल यात्रा एवं शोभा यात्रा श्रद्धालुओं के द्वारा निकाले की तैयारी की जा रही है. इसको लेकर मंदिर कमेटी की ओर से नारियल एवं कलश वितरण किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि केतार प्रखंड क्षेत्र का मां चतुर्भुजी मंदिर सैकड़ों वर्षों से बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश जैसे सीमावर्ती राज्यों के साथ-साथ झारखंड के दर्जनों जिले एवं सैकड़ो प्रखंड के लोगों का आस्था का केंद्र रहा है. यहां क्षेत्र नवरात्रि के अवसर पर हजारों श्रद्धालु पहुंचकर मां काली का दर्शन एवं पूजन करते हैं. इसके कारण यहां एक महीने तक श्री श्री मां चतुर्भुज जी मंदिर परिसर के बाहर मेले का आयोजन किया जाता है. खासकर रामनवमी के दिन यहां लाखों श्रद्धालु का हुजूम उमर पड़ता है. यहां लगने वाले मेले को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिये मंदिर कमेटी एवं प्रशासन के द्वारा पूर्व में ही सारी तैयारी की गई है.
