रमकंडा में राज्य आजीविका कर्मचारी संघ का धरना, सरकार को दी चेतावनी
गढ़वा : राज्य आजीविका कर्मचारी संघ के आह्वान पर बुधवार को रमकंडा प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। इसमें जेएसएलपीएस के आजीविका कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार आवाज बुलंद की।

कर्मियों की प्रमुख मांगें

जेएसएलपीएस में एनएमएमयू लागू करना।

आजीविका कर्मियों को राज्य कर्मी का दर्जा देना।

स्तर-7 और 8 के कर्मियों को आंतरिक प्रोन्नति।

नवरात्र में गढ़वा पुलिस को सफलता: बैंक और जेव्लरी लूटकांड के आठ आरोपी अरेस्ट, छ देशी कट्टा बरामद
वार्षिक वेतन वृद्धि सुनिश्चित करना।

अन्य जिलों में कार्यरत कर्मियों का गृह जिले में स्थानांतरण।

धरना के दौरान वक्ताओं ने कहा कि यदि सरकार ने शीघ्र ही उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं की, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। कर्मियों ने “आजीविका कर्मचारी संघ जिंदाबाद” के नारों से पूरे परिसर को गुंजा दिया।


धरना स्थल पर राजेश कुमार रवि (प्रखंड एडमिन), मनोज कुमार रवि (FTC), बैजनाथ सिंह (CC), मनोज कुमार राम (CC), जितेंद्र गुप्ता (CC), कमलेश कुमार (CC) समेत बड़ी संख्या में कर्मी मौजूद रहे।

















