गढ़वा में 22 लाख की ठगी का अपराधी प्रदीप मंडल की एसयूवी गाड़ी व मोबाइल पकड़ाया
गढ़वा: मेराल थाना क्षेत्र के खोरीडीह गांव निवासी बलराम तिवारी के साथ करीब चार माह पूर्व हुए साइबर ठगी के एक मामले में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है।

इस मामले में िगरिडीह पुलिस की मदद से मेराल थाना पुलिस ने उक्त घटना के मास्टरमाइंड प्रदीप मंडल की काला रंग की एसयूवी सफारी एवं एक मोबाइल हाथ लगा है। मेराल पुलिस ने गिरिडीह से उक्त वाहन व मोबाइल को जब्त कर मेराल थाना ले आई है।

हालांकि प्रदीप मंडल अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आया है. बता दें कि हिंडाल्कोकर्मी रहे बलराम तिवारी के बैंक खाता से करीब 22 लाख रुपये की निकासी साइबर अपराधियों ने कर लिया था।

गढ़वा पलामू में मइया सम्मान योजना के लाभुकों को तोहफा
इस मामले में पुलिस अनुसंधान के क्रम में जिसके बैंक खाता में पैसा ट्रांसफर हुआ था, उसे पुलिस ने गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। जबकि उसे शातिर साइबर ठग प्रदीप मंडल की तलाश है, जो मंडाटांड़ का रहनेवाला है।

बताया जा रहा है कि तीन-चार दिन पूर्व गढ़वा पुलिस को इनपुट मिली थी कि जिस प्रदीप मंडल नामक साइबर ठग को वह खोज रही है, वह काले रंग के एसयूवी में सवार होकर देवघर की तरफ जा रहा है। वाहन पर उसके गिरोह के कई सदस्य सवार हैं, जो साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले हैं।

इसकी जानकारी गढ़वा पुलिस ने गिरिडीह पुलिस को दी। इसके बाद गिरिडीह की पुलिस सक्रिय हुई और बेंगाबाद थाना पुलिस ने गिरिडीह-देवघर पथ पर टोल प्लाजा के पास जांच अभियान शुरू किया। इस बीच उक्त एसयूवी कार वहां पहुंची।

पलामू टाइगर रिजर्व में नए बाघ की एंट्री, जंगल में फिर गूंज उठी दहाड़
लेकिन जब पुलिस ने उक्त वाहन को रोका तो पुलिस को देखकर वाहन पर सवार युवक भागने लगे। इस क्रम में तीन साइबर अपराधियों को बेंगाबाद थाना पुलिस ने पकड़ लिया।जबकि चार अपराधी भागने में सफल रहे। पुलिस ने उक्त वाहन को भी जब्त कर लिया।

इसके बाद गिरिडीह पुलिस ने गढ़वा पुलिस को इसकी सूचना दी। तब जिले की मेराल थाना पुलिस ने गिरिडीह पहुंच कर एसयूवी गाड़ी और एक मोबाइल को जब्त कर मेराल ले आई है। जबकि मेराल थाना पुलिस को अभी भी शातिर अपराधी प्रदीप मंडल की तलाश है।


साइबर ठगी के एक मामले में गिरिडीह पुलिस की मदद से एक गाड़ी व मोबाइल जब्त कर मेराल थाना में लाया गया है। उक्त मामले में प्रदीप मंडल वांटेड है, जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
अमन कुमार, पुलिस अधीक्षक, गढ़वा।

