बड़गड़ के हार्मोनी इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

बड़गड़ के हार्मोनी इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

बड़गड़ (गढ़वा) : स्थानीय हार्मोनी इंग्लिश मीडियम इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया। छात्रों ने शिक्षकों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्राचार्या नायला अम्ब्रिन ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

उन्होंने अपने संबोधन में गुरु-शिष्य परंपरा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु ही विद्यार्थियों का मार्गदर्शक होते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस मनाने का उद्देश्य शिक्षा और संस्कार के महत्व को समझना है।

छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर नाटक, नृत्य एवं संगीत की शानदार प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में बच्चों ने संकल्प लिया कि वे गुरु-शिष्य की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए समाज में शिक्षा के प्रसार में योगदान देंगे।

प्राचार्या ने बताया कि भारत में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है, क्योंकि यह महान दार्शनिक एवं शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन है, जो भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति भी रहे।

कार्यक्रम में डायरेक्टर राकेश कुमार वर्मा, ओमप्रकाश, चंदन प्रसाद, नोरीन केरकेट्टा, खुशी मंडल, नेहा गुप्ता, अनुश्री, राधा शर्मा, मरसी केरकेट्टा, आराध्या तिवारी, उषा कश्यप, ऐलिन मिंज, एकता कश्यप, खुश्बू गुप्ता सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!