रमकंडा के प्राइवेट विधालयों में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
रमकंडा: प्रखंड के गांधी स्थित मोरियल मांटेशरी स्कूल में शुक्रवार को शिक्षक दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षक राजधन रजक एवं विद्यालय के निदेशक सतेंदर कुमार ने केक काटकर की।
इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को उल्लासमय बना दिया। शिक्षकों के सम्मान में छात्रों ने गीत, कविता और नृत्य प्रस्तुत कर आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर शिक्षक राजधन रजक ने बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक ही समाज के वास्तविक मार्गदर्शक होते हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दीपक जलकर दूसरों को प्रकाश देता है,
उसी प्रकार शिक्षक अपना जीवन विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण के लिए समर्पित कर देता है।
उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे सदैव अपने शिक्षकों का सम्मान करें और उनके बताए मार्ग पर चलकर जीवन में सफलता प्राप्त करें।
इधर, बेरियन फेलोशिप पब्लिक स्कूल दहाजी सेमर, संत जेवियर्स स्कूल कर्मटीकार और उदयपुर स्थित विद्यालयों में भी शिक्षक दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। इन स्कूलों में छात्रों ने शिक्षकों को उपहार व पुष्प देकर सम्मानित किया।
