बिना लैंड किये भवनाथपुर में उड़ गया तेजस्वी का हेलीकॉप्टर, दोबारा 10 मिनट बाद लैंड होने के बाद चुनावी जनसभा को संबोधित किया गया.

बिना लैंड किये भवनाथपुर में उड़ गया तेजस्वी का हेलीकॉप्टर, दोबारा 10 मिनट बाद लैंड होने के बाद चुनावी जनसभा को संबोधित किया गया.
भवनाथपुर: भवनाथपुर उच्च विद्यालय के मैदान में इंडिया गठबंधन से राजद प्रत्याशी ममता भुईयां के पक्ष में बिहार के उपमुख्यमंत्री सह राजद नेता तेजस्वी यादव, विआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इससे पहले हेलिपैड पर पानी छिड़काव नहीं करने के कारण उड़े धूल से अंधेरा छा गया और हैलिकॉप्टर लैंड नहीं कर पाया. और वापस उड़ गया. करीब दस मिनट तक आसमान में चक्कर लगाने के बाद 12.50 में दोबारा लैंड किया.

मोदी का बस चले तो गोबर का हलवा बना देते: तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा की मोदी जी अब बेवकूफ बनाना छोडीए. जनता आपके झांसें में नहीं आनेवाली है. उन्होंने कहा की मोदी का बस चले तो गोबर का हलवा बना देते. कहा की वे मोदी की बात पर नहीं मुद्दा की बात पर जनता के बीच में है. गरीबी पलायन महंगाई बड़ा मुद्दा है जब तक जनता की मांग को पूरा नहीं करते तब तक मैदान में डटे रहेंगे.

आज 8 मई, गढ़वा, पलामु झारखंड की फटाफट खबरें click here

गठबंधन की सरकार बनी तो एक करोड़ लोगों को नौकरी

उन्होंने कहा कि देश से संविधान खत्म करने का प्रयास किया जा रहा हैं. लोकतंत्र को खत्म करना चाह रहे हैं. कहा कि असली दुश्मन बेरोजगारी है महंगाई है जिसे खत्म करना होगा. कहा कि भाजपा को पहले महंगाई डायन लगती थी लेकिन आज महंगाई पर बोलने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि गठबंधन के लोगों ने प्रण लिया है कि गठबंधन की सरकार बनी तो एक करोड़ लोगों को नौकरी दिया जाएगा, 500 में सिलेंडर मिलेगा, और गरीब परिवार की बहन को एक वर्ष में एक लाख रुपए खाते में दिया जाएगा.

गंगा जमुना तहजीब बचाने वालों को धमकाया जा रहा है

तेजस्वी ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो 10 केजी चावल के साथ-साथ नौकरी भी देंगे. कहां की भाजपा वाले डराने धमकाने का काम करते हैं जैसे मुकेश साहनी के विधायक को भाजपा वालों ने डरा धमकाकर खरीद लिया था ,वैसेही हेमंत सरकार को भी डरा धमका रहे थे. लेकिन हेमंत झुके नहीं डरे नहीं. गंगा जमुना तहबीज को बचाने वालों को डराया धमकाया जा रहा है. जो नहीं डर रहा है नहीं झुक रहा है उसे जेल में डालने का काम किया जा रहा है.


हमारी सरकार बनी तो भवनाथपुर में लगेंगे नए उद्योग

उन्होंने कहा कि भवनाथपुर में सेल के पास 4 हजार एकड़ जमीन है. सेल का खदान बीजेपी वालों ने बंद करा दिया. कहा हमारी सरकार बनी तो भवनाथपुर में नए उद्योग लगाए जाएंगे.

नहीं झुकने का नतीजा देश देख रहा: मुकेश सहनी

बिहार के भीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी ने कहा देश के संविधान को बचाने का चुनाव है .यह देश हमारा है. इस देश को आजाद करने के लिए अंग्रेजों से पूर्वजों ने पौने दो सौ साल तक लड़ाई की तब जाकर आजादी मिली. कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है. संविधान नहीं होता तो हमारा जीने का औचित्य नहीं होता .संविधान ही है हमें बराबर में बैठने का हक दिया है और यह मोदी की सरकार संविधान खत्म करना चाहती है. भाजपा वाले सांसद विधायक को खरीद रहे हैं. मोदी ने झारखंड में हेमंत को जेल में डाला. बीजेपी वालों को सामने नहीं झुके जिसका नतीजा देश देख रहा है. हेमंत सोरेन एक मर्द हैं. कहां की गरीब दलित का सरकार नहीं है यह मोदी की सरकार अडानी अंबानी की सरकार है.

गरीबों को जगाने का काम लालू ने किया: मिथिलेश

झारखंड सरकार के मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा गरीबों को जगाने का काम लालू प्रसाद यादव ने 80 के दशक में किया था. उनके हक के लिए देश में अलख जगाया. आज उसी का परिणाम है. गरीब दलित पिछड़े एक साथ अधिकार के साथ खड़े हैं. लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है. जुमलेबाज देश को लूटकर बेचने का काम कर रहे हैं. अंबेडकर ने जो संविधान बनाया था उसे बीजेपी वाले खत्म करने का काम करना चाहते हैं. कहा कि मोदी की सरकार ने झारखंड में गरीबों का हक छीन लिया तो झामुमो ने 30 लाख गरीबों को छत देने का काम किया. इंडिया गठबंधन से हेमंत को दूर रहने का दबाव दिया जाता रहा हेमंत जी बात नहीं सने तो जेल में डालने का काम किया.

10 वर्षों में विकास से अछूता रहा पलामु: ममता भुइयां

प्रत्याशी ममता भुइया ने कहा हमारा देश गंभीर दौर से गुजर रहा है. महंगाई चरम पर है. सिलेंडर का कीमत आसमान छू रहा है.रोजगार का अभाव में नौजवान युवक पलायन करने को मजबूर हैं. बाहर कमाने जाते हैं तो उनकी लाश बंद होकर ताबूत में घर आती हैं उनके घर वालों पर क्या गुजरा होगा. वर्तमान सांसद 10 वर्षों में पलामू को विकास से अछूता रखने का काम किया. कन्हर जलाशय योजना पर दिलचस्पी नहीं दिखाई. उनके 10 वर्षों में भवनाथपुर में घाघरा माइंस ,तुलसीदामर माइंस बंद हो गया ,मजदूर बेरोजगार हो गए.

इन्होंने भी किया सभा को संबोधित

कार्यक्रम का संचालन राजद जिलाध्यक्ष सुरज सिंह ने किया
इस अवसर पर भवनाथपुर के पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, ताहिर अंसारी, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी,माले वरूण बिहारी यादव, पूर्व प्रत्याशी के पी यादव, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी,आम आदमी पार्टी के धर्मेंद्र सिंह, राजेंद्र पासवान सहित गठबंधन के की नेता उपस्थित थे.

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!